---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025 Final: गोल्डन बैट की रेस में ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे आगे! इस नंबर पर नजर आ रहे हैं विराट कोहली 

Champions Trophy 2025 Final: टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद आईसीसी कुछ पुरस्कार भी बांटने वाली है. जिसमें से एक पुरस्कार गोल्डन बैट का होगा, जोकि उस खिलाड़ी को मिलेगा जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाएं.

ct 2025 golden bat
ct 2025 golden bat

Champions Trophy 2025 Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने अंत की तरफ बढ़ चुका है. 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद आईसीसी कुछ पुरस्कार भी बांटने वाली है. जिसमें से एक पुरस्कार गोल्डन बैट का होगा, जोकि उस खिलाड़ी को मिलेगा जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाएं. फिलहाल इस रेस में 4 स्टार खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. जिसमें 1 न्यूजीलैंड का खिलाड़ी शामिल वहां लिस्ट में किंग कोहली भी नजर आ रहे हैं. 

1.बेन डकेट

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने अपने पहले मुकाबले में ही 165 रनों की पारी खेली थी. जिसके कारण ही वो फिलहाल इस रेस में नंबर 1 पर नजर आ रहे हैं. बेन डकेट ने 3 मैच की 3 पारियों में 75.67 की औसत से 226 रन बनाए हैं. इस दौरान डकेट का स्ट्राइक रेट 108.61 का है. अगर रचिन रवींद्र जीरो के स्कोर पर और कोहली 10 रनों से पहले पवेलियन लौट जाते हैं, तो बेन डकेट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का गोल्डन बैट जीत जाएंगे. 

2. रचिन रवींद्र 

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर और सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र इस लिस्ट में नंबर 2 पर नजर आ रहे हैं. रचिन ने 3 मैच की 3 पारियों में 75.33 की शानदार औसत से 226 रन बनाए हैं. इस दौरान रचिन का स्ट्राइक रेट 103.67 का रहा है. रचिन रवींद्र फाइनल मुकाबले में 1 रन बनाते ही गोल्डन बैट जीतने के दावेदार बन जाएंगे. रचिन रवींद्र फाइनल मुकाबले में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. जिससे विराट कोहली इस रेस में उनसे आगे नहीं निकल सके. कोहली फिलहाल रचिन ने सिर्फ 9 रन ही पीछे नजर आ रहे हैं. 

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: फाइनल मुकाबले में पार्ट टाइम क्रिकेटर से है टीम इंडिया को बड़ा खतरा, अकेले हराने का रखता है दम 

3. विराट कोहली  

भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टूर्नामेंट में अब तक खेले 4 मुकाबलों की 4 पारियों में 72.33 की औसत से 217 रन बनाए हैं. कोहली का इस दौरान स्ट्राइक रेट 83.14 का रहा है. कोहली मौजूदा समय में जिस अंदाज में रन बना रहे हैं, उससे वो इस रेस में सबसे आगे निकल सकते हैं. कोहली को इस रेस में सबसे आगे निकलने के लिए कम से कम 11 रन बनाने पड़ेंगे. कोहली को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का गोल्डन बैट जीतने के लिए रचिन रवींद्र से ज्यादा रन बनाने पड़ेंगे. दुबई के पिच पर किंग के लिए ऐसा करना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं रहेगा.

ये भी पढ़ें: ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए ये 3 खिलाड़ी, भारतीय स्टार भी शामिल

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

View All Shorts