---Advertisement---

 
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह भारत के लिए खेलेंगे या नहीं? इस दिन साफ होगी तस्वीर

Champions Trophy 2025, Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होंगे या नहीं, यह उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करेगा. अगले 24 से 48 घंटे में उनके फिजिकल एक्टिविटी पर पूरी नजर रखी जाएगी. 11 फरवरी को पता चलेगा कि इस इवेंट में जलवा दिखाएंगे या नहीं.

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

Champions Trophy 2025, Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? इस सवाल का जवाब 11 फरवरी को मिलेगा. यह वही तारीख है जब सभी टीमों को अपनी अंतिम यानी फाइनल टीम आईसीसी को सौंपनी है. ताजा अपडेट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह के फिटनेस को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है.हाल ही में बुमराह ने बेंगलुरु में बीसीसीआई के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी पीठ का स्कैन कराया है. बीसीसीआई का मेडिकल स्टाफ अब चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन के साथ मिलकर उनकी स्थिति का आकलन कर रहा है.

इंग्लैंड सीरीज में नहीं खेल पाए बुमराह

बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली थी, लेकिन वो इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में नहीं खेल सके. उम्मीद थी कि बुमराह तीसरे वनडे में वापसी करेंगे, लेकिन इसके बजाय उन्हें बेंगलुरु भेजा गया है. वो पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस चोट ने परेशान किया था.

---Advertisement---

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विकल्प तैयार

अगर बुमराह टूर्नामेंट के लिए फिट नहीं होते हैं, तो उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया जा सकता है. हर्षित ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में हिस्सा लिया और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने में सफल रहे. अगर बुमराह टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो हर्षित की किस्मत चमक सकती है.

---Advertisement---

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश, और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है. टीम इंडिया पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को रखा गया है.

  • 20 फरवरी-बांग्लादेश बनाम भारत
  • 23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत
  • 2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd ODI: रोहित-विराट ने लोगों से की ये खास अपील, 12 फरवरी का दिन बताया खास

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.