VIDEO: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर खड़ा है. इस दौरान क्रीज पर मौजूद अक्षर पटेल ने एक ऐसा शॉट खेल दिया जिसे देख हर एक भारतीय फैंन मायूस हो गया. ब्रेसवेल की गेंद पर अक्षर ने जो शॉट खेला उसकी कोई जरूरत नहीं थी ये बात क्रिकेट देखने वाला बच्चा-बच्चा जानता था लेकिन शायद अक्षर इस बात को नहीं समझ पाए. उन्होंने आसानी से अपना विकेट ब्रेसवेल को थमा दिया. उनके इस खराब शॉट के बाद टीम इंडिया के कोच हेड कोच गौतम गंभीर काफी गुस्से में नजर आए. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
India is in a tough spot now!!
Axar Patel gone for 29 with an unnecessary shot down the ground!
Gautam Gambhir disappointed!#ChampionsTrophy2025 #INDvsNZ #icc #ChampionsTrophyFinal #AxarPatel pic.twitter.com/ZS1Pw5kJYq---Advertisement---— Bharat Brahmand (@BharatNBrahmand) March 9, 2025
लंबी पारी नहीं खेल पाए अक्षर पटेल
फाइनल मैच में अक्षर पटेल पर जिस समय क्रीज पर बने रहने का दबाव था वो उसमें बिखरते हुए नजर आए. उन्होंने 40 गेंदों में 29 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और चौका जड़ा. जिस समय वो टीम के लिए बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे मैच नाजुक स्थिति में था. टीम को उनसे अंत तक खेलने की उम्मीद थी लेकिन वो खराब शॉट खेलकर आउट हो गए.
See Gautam Gambhir's reaction after Axar Patel was out.#ChampionsTrophy #NZvIND #INDvNZ #NZvsIND #INDvsNZ pic.twitter.com/SUaNkJxg3J
---Advertisement---— The sports (@the_sports_x) March 9, 2025
शानदार शुरुआत के बाद बिखरी बल्लेबाजी
टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की थी. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 105 रनों की साझेदारी की थी. टीम इंडिया ने इसके बाद अचानक से एक के बाद एक तीन विकेट गवा दिए. विराट कोहली फाइनल मुकाबले में फ्लॉप नजर आए और केवल एक रन ही बना पाए. रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 83 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली.
ये भी पढ़िए- Champions Trophy फाइनल के बीच एबी डिविलियर्स का आया तूफान, महज 28 गेंदों में जड़ा शतक