IND vs NZ Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई. गिल शानदार तरीके से अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे थे तभी ग्लेन फिलिप्स उड़ते हुए उनके बीच में आ गए. सैंटनर की गेंद पर गिल ने कवर्स के ऊपर से शानदार शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन ग्लेन फिलिप्स उनके बीच में आ गए. हवा में उड़ते हुए उन्होंने सुपरमैन की तरह बेहतरीन कैच खेला. उनके इस कैच को देख पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. उनके इस कैच का वीडियो यहां देखिए
Glenn Philips is not a Human pic.twitter.com/UBd9ZCwaoG
---Advertisement---— It's_Harshit 卐💛 (@Mahirat_k_choda) March 9, 2025
फिलिप्स ने फिर दिया टीम इंडिया को जख्म
न्यूजीलैंड की तरफ से फाइनल मैच में बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स ने पहले 52 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली. इसके बाद फील्डिंग करते हुए उन्होंने भारत को पहला झटका दिया. शुभमन गिल के शानदार शॉट पर उन्होंने हवा में उड़ते हुए कैच पकड़ लिया. कैच पकड़ने के बाद पूरे स्टेडियम में सन्नाटा और फिलिप्स हंसते हुए नजर आया. इससे पहले भी जब भारत और न्यूजीलैंड का सामना हुआ था तब भी उन्होंने विराट कोहली का इसी तरह का कैच पकड़ा था.
DECLARE GLENN PHILLIPS ILLEGAL, INSANE, ALEIN…!!!!! 🤯 pic.twitter.com/LNJ7ztdnZs
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2025
मैच में भारत की पकड़ मजबूत
शुभमन गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे विराट कोहली ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए. उन्होंने 2 गेंदों का सामना करते हुए 1 रन बनाया. रोहित शर्मा फाइनल मैच में टीम इंडिया के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया को अगर इस मैच में जीत हासिल करनी है तो रोहित का क्रीज पर बने रहना बहुत जरूरी रहेगा.
ये भी पढ़िए- IND vs NZ Final: रोहित शर्मा ने तोड़ा फाइनल का तिलिस्म, हासिल की ये बड़ी उपलब्धि