IND vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल का रोमांच देखने लायक है. न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत मिली है. चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने पहले ही ओवर में घातक दिख रहे रचिन रविंद्र को क्लीन बोल्ड कर दिया. कुलदीप की बॉल पर रचिन रविंद्र चारों खाने चित्त नजर आए. मैच के शुरुआत से ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे रचिन कुलदीप की गुगली गेंद को समझ ही नहीं पाए और आगे खेलने वाली गेंद को पीछे खेलने की गलती कर बैठे. भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने मैच में टीम को वापसी करवाई है.
KULDEEP YADAV, THE HERO…!!!
– Kuldeep cleans up Rachin 🔥 pic.twitter.com/6dI2Yr7Rcj---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2025
फाइनल में दिखा कुलदीप मैजिक
मैच के 10वें ओवर में अपना पहला ओवर फेंकने के लिए आए कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के तगड़ा झटका देते हुए रचिन रविंद्र को पवेलियन की राह दिखाई. रचिन ने 29 गेंदों में 37 रनों की आतिशी पारी खेली. शुरुआत से ही वो लय में नजर आ रहे थे और उनके बल्ले से शानदार शॉट्स देखने को मिले. उन्होंने इस पारी के दौरान 4 चौके और एक छक्का जड़ा.
Oh Yes!! 🔥🔥
Kuldeep Yadav comes into the attack and strikes straight up!
Rachin Ravindra is bowled for 37 runs.
Live – https://t.co/OlunXdzr5n #INDvNZ #ChampionsTrophy #Final pic.twitter.com/OnVggoG8h0---Advertisement---— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
दूसरे ओवर में विलियमसन को भेजा पवेलियन
KULDEEP GETS THE BIG FISH, KANE WILLIAMSON..!!!! 💪 pic.twitter.com/kNTgvu6vRo
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2025
न्यूजीलैंड के सबसे बड़े बल्लेबाज केन विलियमसन को कुलदीप ने अपने दूसरे ओवर में शिकार बनाया. अपनी ही बॉल पर उन्होंने विलियमसन का कैच पकड़ा. विलियमसन के आउट होते ही न्यूजीलैंड की पारी बुरी तरह से लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है. कुलदीप का शिकार बने दोनों ही बल्लेबाज सेमीफाइनल मुकाबले में शतक जड़ते हुए आए थे लेकिन फाइनल में उनका सामना कुलदीप की फिरकी से हो गया.
ये भी पढ़िए- IND vs NZ Final: रोहित शर्मा ने फिर गंवाया टॉस, रैना ने किया मजेदार कमेंट