Champions Trophy 2025, IND vs NZ: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. भारत ने इस टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब पर कब्जा जमाया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में फाइनल को मिलाकर सभी 5 मैच जीते. फाइनल में कीवी टीम ने भारत को 252 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए 6 विकेट खोकर 49वें ओवर में इसे हासिल कर लिया.
जीत के बाद सभी खिलाड़ी मैदान में दौड़े और जश्न मनाया. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने स्ंटप उखाड़े और उन्हीं से तलवारबाजी करते दिखे. जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Virat Kohli and Rohit Sharma with the stumps after the CT win. 🥺🇮🇳 pic.twitter.com/SRcm40Z7NW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2025
अगर फाइनल की बात करें तो न्यूजीलैंड ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और बो4ड पर 252 रनों का टारगेट सेट किया था. भारत के लिए रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई. उन्होंने तूफानी अंदाज में 76 रन कूटे. भारत ने पूरे 12 साल बाद इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है. आखिरी बार भारत 2013 में यह खिताब जीता था.
Rohit Sharma, a trophy magnet as captain 🏆 🫡
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 9, 2025
He has lost only one white-ball final as captain in the 2023 World Cup pic.twitter.com/34s4yVoeyk
VIRAT KOHLI 🤝 ROHIT SHARMA.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 9, 2025
– After Won 2024 T20 World Cup.
– After Won 2025 Champions Trophy. pic.twitter.com/33IlKZaLg2
Moment of the match!!
— BALA (@erbmjha) March 9, 2025
Rohit Sharma & Virat Kohli played Dandiya with stumps 😂🔥 #INDvsNZ pic.twitter.com/wl8UVN4jFP
This is why i pay my internet bills#INDvsNZ #RohitSharma #ViratKohli pic.twitter.com/nNn2acgwPE
— fantasy father varu… (@fantasyfather2) March 9, 2025
𝐑𝐎-𝐊𝐎 supremacy 💙#INDvNZ #RohitSharma #ViratKohli #TeamIndia pic.twitter.com/LhNswNvKlB
— Sport360° (@Sport360) March 9, 2025
Clear rift between Rohit and Kohli 😂♥️ pic.twitter.com/qMhVeg2KOY
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) March 9, 2025
गंगनम स्टाइल डांस भी किया
खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने गंगनम स्टाइल डांस किया. अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा की डांस करते हुए तस्वीरें वायरल हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)- विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के
भारत (प्लेइंग इलेवन)- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025, IND vs NZ: दुबई में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर जीता खिताब