IND vs NZ Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजता हुआ नजर आ रहा है. आईसीसी फाइनल में रोहित शर्मा ने अब तक कोई भी अर्धशतक नहीं जड़ा था. इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका फॉर्म खराब ही नजर आ रहा था लेकिन फाइनल के मैच में उनका बल्ला फिर से रंग में नजर आ रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है जब रोहित ने किसी आईसीसी फाइनल में 50+ का स्कोर बनाया है.
The Hitman blasts off in the final 🚀
(via @ICC) #ChampionsTrophy pic.twitter.com/jF1rXvRbSN---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 9, 2025
फाइनल में रंग में दिखे हिटमैन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की बात करें तो फाइनल से पहले खेले 4 मैचों में उनका बल्ला खामोश ही था. उन्होंने 4 पारियों में 26 की औसत से महज 104 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने टीम इंडिया को आतिशी शुरुआत दिलाते हुए आईसीसी फाइनल के तिलिस्म को भी तोड़ दिया. इससे पहले आईसीसी फाइनल में उनका हाई स्कोर 47 रन था जो कि उन्होंने साल 2023 वनडे विश्व कप में बनाया था.
दूसरा आईसीसी खिताब जीतेंगे रोहित
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2024 में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी टीम इंडिया का ही दबदबा देखने को मिल रहा है. रोहित शर्मा इस मैच में कप्तानी पारी खेल रहे हैं और आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल का अपना पहला अर्धशतक जड़ा है.
ये भी पढ़िए- IND vs NZ: आखिर क्या है मिस्ट्री गर्ल के साथ युजवेंद्र चहल का रिश्ता? चल गया पता