Champions Trophy 2025 final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच का टॉस होते ही टीम इंडिया ने इतिहास रचा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में लगातार तीसरा फाइनल मुकाबला खेल रही है. इससे पहले उसने 2013 और 2017 का फाइनल भी खेला था. इस तरह वो चैंपियंस ट्रॉफी के लगातार तीन फाइनल मुकाबले खेलने वाली पहली टीम बन गई है.भारत से पहले ऐसा किसी भी टीम ने नहीं किया है.
दरअसल, टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का फाइनल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला था, जिसमें खिताब जीता था. फिर साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल विराट कोहली की कप्तानी में खेला था, हालांकि उस मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताबी मैच चल रहा है.
India beat Australia with a clinical performance to become the first team to reach three consecutive #ChampionsTrophy finals 🔥🇮🇳
— DW Sports (@dw_sports) March 4, 2025
(And one lucky fan got the hug of a lifetime! 😆🤗)#INDvAUS pic.twitter.com/f1Kwk0Rutk
चैपियंस ट्रॉफी में लगातार सबसे ज्यादा फाइनल मुकाबले खेलने वाली टीमें
- भारत- तीन फाइनल (2013, 2017, 2025)
- वेस्टइंडीज- दो फाइनल (2004, 2006)
- ऑस्ट्रेलिया- दो फाइनल (2006, 2009)
- भारत- दो फाइनल (2000, 2002)
✅Champions Trophy 2013
— CricTracker (@Cricketracker) March 8, 2025
✅Champions Trophy 2017
✅Champions Trophy 2025
𝐕𝐢𝐫𝐚𝐭 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢, 𝐑𝐨𝐡𝐢𝐭 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐦𝐚 & 𝐑 𝐉𝐚𝐝𝐞𝐣𝐚 in their third straight Champions Trophy final💪#ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/Up0Y0uUrpV
फाइनल का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए हैं. अब भारत को यह मैच जीतने के लिए 252 रन बनाना होंगे. कीवी टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. कीवी टीम ने चोटिल मैट हेनरी जगह नाथन स्मिथ को मौका दिया है, वहीं रोहित शर्मा बिना कोई बदलाव के फाइनल में उतरे हैं. मौजूदा टूर्नामेंट में टीम इंडिया अभी तक अजेय है और उसने एक भी मैच नहीं हारा है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: आखिर क्या है मिस्ट्री गर्ल के साथ युजवेंद्र चहल का रिश्ता? चल गया पता
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: अच्छे प्रदर्शन के बाद भी कुलदीप यादव को पड़ी डांट, रोहित-विराट को आया गुस्सा