Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार तरीके से लक्ष्य का पीछा करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से रौंदते हुए 12 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया है. टीम इंडिया के लिए इस मैच रोहित शर्मा की पारी निर्णायक साबित हुई. न्यूजीलैंड की टीम को भले ही इस मैच में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन टीम के कई खिलाड़ी हार के बाद हीरो रहे हैं. आइए आपको भी उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 🇮🇳🏆
India get their hands on a third #ChampionsTrophy title 🤩 pic.twitter.com/Dl0rSpXIZR---Advertisement---— ICC (@ICC) March 9, 2025
हारकर भी छा गए ये 4 कीवी खिलाड़ी
1. रचिन रविंद्र
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिखे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 4 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 65.75 की औसत के साथ 263 रन बनाए हैं. रचिन इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे हैं और इसी के साथ वो गोल्डन बैट भी जीता हैं.
2. ग्लेन फिलिप्स
न्यूजीलैंड की टीम भले ही फाइनल में भारत से हार गई हो लेकिन इसके बाद भी ग्लेन फिलिप्स एक ऐसा नाम रहेंगे जो कि फैंस के जहन से नहीं निकल पाएंगे. इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के साथ साथ फील्डिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. भारत के खिलाफ फाइनल मैच में भी उन्होंने एक बार फिर से ये कारनामा किया. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 5 मैच खेलते हुए 177 रन बनाए हैं.
3. मैट हेनरी
मैट हेनरी ने इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाए लेकिन इसके बाद भी उन्होंने ही सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं. उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट झटके हैं. फाइनल मुकाबले में उनका ना खेलना न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका साबित हुआ. अगर वो फाइनल में भी खेलते तो टीम इंडिया के लिए खिताब जीत पाना मुश्किल हो सकता था.
4. मिचेल सैंटनर
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार कप्तानी करते हुए नजर आए. इसी के साथ उन्होंने गेंद और बल्ले के साथ भी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई. न्यूजीलैंड की टीम को फाइनल तक पहुंचाने में उन्होंने ही अहम योगदान दिया है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 9 विकेट झटके हैं और वरुण चक्रवर्ती के साथ दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
ये भी पढ़िए- VIDEO: अक्षर पटेल ने खेला ऐसा शॉट कि गुस्से से ‘लाल’ हुए गौतम गंभीर, रिएक्शन हुआ वायरल, यहां देखें वीडियो