Champions Trophy 2025, Virat Kohli: जिस पल का सभी को इंताज था वो घड़ी आने वाली है. 2 दिन बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास इतिहास रचने का शानदार मौका है. ऐसा इसलिए क्योंकि कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने की दहलीज पर खड़े हैं.
विराट कोहली को चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए सिर्फ 46 रनों की जरूरत है. इस समय यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने टूर्नामेंट में 791 रन बनाए हैं. विराट अब तक 17 मैचों में 746 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. अब 46 रन बनाते ही वो क्रिस गेल से आगे निकल जाएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी में टॉप 5 रन स्कोरर
- क्रिस गेल – 791 रन
- विराट कोहली – 746 रन
- महेला जयवर्धने – 742 रन
- शिखर धवन – 701 रन
- कुमार संगाकारा – 683 रन
Virat Kohli needs 46 more runs to become the highest run-scorer in Champions Trophy history ⌛️
— Cricket.com (@weRcricket) March 6, 2025
What do you think? Will the Indian star get there?🤔 pic.twitter.com/vBcqUHkpYh
800 रन तक पहुंचने का भी मौका
विराट कोहली फाइनल में क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी का पहला 800 रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए तैयार हैं. अब तक कोई भी बल्लेबाज इस आंकड़े तक नहीं पहुंचा है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारियां खेलने वाले कोहली फाइनल में भी इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कौन है ये स्टार ऑलराउंडर, जिसे काव्या मारन ने ‘मजबूरी’ में बुलाया, गेंद-बल्ले से मचाता है तबाही!