IND vs NZ: भारतीय टीम का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. इस टूर्नामेंट का टीम इंडिया 5वां फाइनल खेलने की तैयारी कर रही है. जहां पर कई रिकॉर्ड भारतीय टीम तोड़ सकती है. फाइनल मुकाबले में 25 साल पुराना रिकॉर्ड अब टीम इंडिया के बल्लेबाजों के निशाने पर रहेगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास दिग्गज सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी करने का बड़ा मौका है. कोहली मौजूदा समय में बहुत अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं.
The roar of a billion fans fuels Team India! 🔥🇮🇳
Team India are set to play the #CT2025 Final against New Zealand and they need your cheers louder than ever! 📣💪#ChampionsTrophyOnJioStar FINAL 👉 #INDvNZ | SUN, 9th MAR, 1:30 PM on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star… pic.twitter.com/04JtDhvrQA---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) March 8, 2025
सौरव गांगुली के क्लब में शामिल होना चाहेंगे भारतीय बल्लेबाज
टीम इंडिया साल 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी. जहां पर भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने शतक जड़ा था. हालांकि टीम इंडिया को उस फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने हरा दिया था. 25 साल पहले सौरव गांगुली आईसीसी इवेंट के फाइनल मुकाबले में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे.
25 सालों के बाद भी गांगुली फाइनल में शतक जड़ने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. विश्व कप 2011 में गौतम गंभीर के पास दादा के इस खास क्लब में एंट्री का मौका था, लेकिन वो शतक से मात्र 3 रन दूर रह गए. अब उन्हीं गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय बल्लेबाजों के पास फाइनल मुकाबले में शतक जड़कर सौरव गांगुली के क्लब में एंट्री करने का सुनहरा मौका है.
Sourav Ganguly is the only Indian to score a Hundred in ICC tournament finals. 🇮🇳🏆 pic.twitter.com/wCMCTBlQdj
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 8, 2025
ये भी पढ़ें: रोहित के लिए आसान नहीं है प्लेइंग-11 की पहेली, 2-3-4 के कॉम्बिनेशन ने दिया सिरदर्द!
विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास है बड़ा मौका
मौजूदा समय में भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बल्ले से धमाल मचाया है. फाइनल मुकाबले में भी विराट कोहली का बल्ला चल सकता है. कोहली के पास इस मुकाबले में शतक जड़ने का बड़ा मौका है.
कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं, जिसके कारण वो भी शतक जड़ सकते हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक इस इवेंट में बड़ी पारी नहीं खेली है, ऐसे में वो फाइनल मुकाबले में ही बड़ी पारी खेल सकते हैं. रोहित का आईसीसी टूर्नामेंट में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: गोल्डन बॉल की रेस में इन 3 खिलाड़ियों का है दबदबा, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी हैं शामिल