IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में युजवेंद्र चहल भी पहुंचे. इस दौरान उनको मिस्ट्री गर्ल के साथ मैच का आनंद लेते हुए देखा गया. सामने आए वीडियो में दोनों एक दूसरे से बात कर रहे हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं. हाल ही में हुए डाइवोर्स के बाद चहल का इस तरह से मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आने से सोशल मीडिया पर उनकी बातें तेज हो गई हैं. लोग मिस्ट्री गर्ल को चहल की गर्लफ्रेंड तक बता रहे हैं लेकिन इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. आइए आपको बताते हैं कि कौन है ये मिस्ट्री गर्ल.
आरजे महावश के साथ फिर दिखे चहल
आरजे महावश जो कि एक जानी मानी रेडियो जॉकी और सोशल मीडिया स्टार हैं. दुबई में युजवेंद्र चहल के साथ उन्हें मैच का लुत्फ उठाते हुए देखा गया. इससे पहले भी कई बार दोनों को एक दूसरे के साथ देखा गया है. हाल ही में जब चहल के डाइवोर्स की खबरें चल रही थी तब भी महावश और उनके रिश्ते को लेकर बातें हुई थी लेकिन महावश की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया गया था जिसमें दोनों के रिश्ते को दोस्ती का बताया था.
Chahal average bowling speed = 85 km/h
— Sagar (@sagarcasm) March 9, 2025
Chahal move on speed = 850 km/h pic.twitter.com/v167VwaKev
सोशल मीडिया की स्टार हैं महावश
आरजे महावश सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. लोग उन्हें उनके कॉमेडी कंटेट के लिए पहचानते हैं. चहल और महावश काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं. इसी के चलते वो फाइनल मैच में चहल के साथ भी नजर आई. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें चहल की गर्लफ्रेंड जरूर बता रहे हैं लेकिन दोनों की तरफ से हमेशा ही इन बातों का खंडन किया है.
चहल की निजी जिंदगी
युजवेंद्र चहल अपने डाइवोर्स को लेकर सोशल मीडिया काफी चर्चाओं में थे. 22 दिसंबर 2020 को चहल और धनश्री की शादी हुई थी. इसके बाद फरवरी 2025 में दोनों कानूनी रूप से अलग हो गए. भारत के लिए चहल ने अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था. इसके बाद से ही वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 में वो खेलते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़िए- IND vs NZ Final: मैदान पर उतरते ही रोहित-विराट ने रचा इतिहास, वो कर दिखाया जिसका सपना देखता है हर क्रिकेटर