---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs BAN: टीम इंडिया के लिए खतरा! ये 5 बांग्लादेशी खिलाड़ी अकेले पलट सकते हैं पूरा मैच

India vs Bangladesh: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश का सामना करेगी. वैसे तो बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन बांग्लादेशी टीम उलटफेर करने में माहिर है. ऐसे में टीम इंडिया को इस मैच में 5 बांग्लादेशी खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा.

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

IND vs BAN Champions Trophy 2025: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी. दोनों टीमें आज (20 फरवरी) दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. आंकड़ों के हिसाब से तो बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन बांग्लादेशी टीम उलटफेर करने में माहिर है.

भारत को 2007 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से मिली हार के कारण पहले ही राउंड से बाहर होने पड़ा था. पिछले 5 वनडे मैचों में बांग्लादेश ने भारत को तीन बार हराया है. ऐसे में टीम इंडिया को इस मैच में कुछ खास खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा. आइए जानते हैं उन 5 बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बारे में, जो भारत के लिए खतरा बन सकते हैं.

---Advertisement---

1. मुस्ताफिजुर रहमान

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है. उनकी नई गेंद से स्विंग और डेथ ओवर्स में सटीक यॉर्कर गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. खासकर जब भारत मजबूत स्थिति में हो, तो मुस्ताफिजुर का जादू मैच का रुख पलट सकता है.

2. नजमुल हसन शांतो

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो शानदार फॉर्म में हैं और अपनी टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. वह अपनी बल्लेबाजी से अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं. अगर भारत को मैच पर पकड़ बनानी है, तो उन्हें जल्द आउट करना जरूरी होगा.

---Advertisement---

3. मेहदी हसन मिराज

टीम इंडिया को बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज से बचकर रहना होगा. ये वही खिलाड़ी हैं, जिसने साल 2022 में भारत के खिलाफ 8वें नंबर पर उतरकर शतक जड़ा था और अपनी टीम को जीत दिलाई थी. वह न सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि उनकी स्पिन गेंदबाजी भी भारत के लिए चुनौती बन सकती है.

4. मुश्फिकुर रहीम

मुश्फिकुर रहीम बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले रहीम भारत के खिलाफ कई अहम मौकों पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं. अगर वह क्रीज पर जम गए, तो भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

5. तस्कीन अहमद

तस्कीन अहमद अपनी रफ्तार और स्विंग से बल्लेबाजों को चौंकाने की काबिलियत रखते हैं. अब तक 77 वनडे में 109 विकेट झटक चुके हैं और भारत के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया है. खासकर भारतीय टॉप ऑर्डर को उनके खिलाफ संभलकर खेलना होगा.

ये भी पढ़ें- CT 2025: क्या खत्म हुआ पाकिस्तान का सफर? जानें न्यूजीलैंड से हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने का पूरा गणित

    HISTORY

    Written By

    Sanjeet Kumar


    Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

    Live News

    ---Advertisement---


    N24 Shorts Logo

    SHORTS

    Sanju Samson
    क्रिकेट

    IPL 2025: संजू सैमसन कब राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे? सामने आया बड़ा अपडेट

    इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद संजू सैमसन की उंगली पर लगी थी, जिससे फ्रैक्चर हो गया था. बाद में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और फिलहाल वे बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिकवरी कर रहे हैं.

    View All Shorts