---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘मुल्क के लिए नहीं खेल रहा था’ करारी हार के बाद बाबर आजम पर भड़का पूर्व कप्तान

Champions Trophy 2025: पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान को मिली हार से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बासित अली बेहद नाराज हैं. उन्होंने इस हार के लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार बाबर को माना, क्योंकि वो टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं. इस नाते बाबर को तेज शुरुआत दिलानी चाहिए थी, जबकि वो धीमी बैटिंग करते रहे और बाद में आउट हो गए.  

Babar Azam
Babar Azam

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार झेलनी पड़ी. न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए, इसके बाद भी उनकी खूब आलोचना हो रही है. बाबर को इस हार का विलेन बताया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने बहुत धीमी बल्लेबाजी की, लिहाजा टीम को हार झेलनी पड़ी. बाबर की धीमी बैटिंग को लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बासित अली ने गुस्सा जाहिर किया. एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने बाबर पर जमकर भड़ास निकाली.

‘अच्छी बात बाबर को समझ नहीं आती’

बासित अली ने कहा ‘लोग कहते हैं बाबर आजम को गद्दार बोलते हैं, तो नाम लो ना बाबर आजम का पहले? क्यों नहीं लेते बाबर का नाम, क्या मतलब 50 के लिए खेल रहा था बाबर? मुल्क के लिए नहीं खेल रहा था? 81 बॉल पर 50 किए और टोटल 90 बॉल में किए हैं 64. कोई पूछेगा बाबर से कि वो मुल्क के लिए खेल रहे थे या अपने लिए? उनसे अच्छा तो सलमान अली आगा खेले. सोशल मीडिया पर लोग कहते हैं कि बाबर के लिए बुरा बोलता हूं, लेकिन जब अच्छी बात बोलूं तो वो समझता है क्या? नहीं समझता.

मैच का हाल

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच कराची में हुआ. कीवी टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम 47.2 ओवरों में 260 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए बाबर आजम ने 90 गेंदों पर 6 चौके 1 छक्के की मदद से 60 रन किए, जबकि टीम को उनसे तेज पारी की उम्मीद थी, क्योंकि पाकिस्तान 321 रनों के पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा कर रहा था. अब पाकिस्तान को दूसरा मैच भारत के खिलाफ 23 फरवरी को खेलना है. 

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला पाकिस्तान के लिए बना वर्चुअल नॉकआउट, जीत से ही बनेगा पाक का काम 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.