Champions Trophy: पाकिस्तान की हार नहीं, इंग्लैंड की नाकामी से ज्यादा परेशान हैं पाक दिग्गज, भारत पर भी दिया बड़ा बयान
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद, देश के कई पूर्व क्रिकेटर, क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस पाकिस्तान टीम पर सवाल उठा रहे हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसा दिग्गज भी है जिसने मोहम्मद रिजवान एंड कंपनी का बचाव किया है.

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लीग स्टेज से बाहर हो चुकी मेजबान पाकिस्तान टीम इन दिनों खूब आलोचना झेल रही है. मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी. मेजबान टीम को भारत और न्यूजीलैंड से करारी हार मिली, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया.
इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद, देश के कई पूर्व क्रिकेटर, क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस पाकिस्तान टीम पर सवाल उठा रहे हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसा दिग्गज भी है जिसने मोहम्मद रिजवान एंड कंपनी का बचाव किया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आसिफ इकबाल ने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान की नाकामी के बजाय इंग्लैंड के खराब परफॉर्मेंस पर चर्चा न होने पर नाराजगी जताई है.
‘पाकिस्तान नहीं, बल्कि बाकी टीमें बेहतर खेल रही हैं’
1964 से 1980 तक पाकिस्तान के लिए 58 टेस्ट और 10 वनडे खेले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आसिफ इकबाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में कोई गड़बड़ी नहीं है. इकबाल का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर बेवजह की आलोचना हो रही है और टीम को सुधार करने का मौका दिया जाना चाहिए.
इकबाल ने कहा, “हम इसलिए हारे क्योंकि विरोधी टीमों ने बेहतर क्रिकेट खेला. चाहे पहले बैटिंग की हो या चेज किया हो, हमारी हार का कारण सिर्फ इतना था कि सामने वाली टीम हमसे ज्यादा मजबूत थी.”
इंग्लैंड की खराब परफॉर्मेंस पर कोई चर्चा क्यों नहीं?
82 वर्षीय आसिफ इकबाल ने यह भी सवाल उठाया कि इंग्लैंड की खराब परफॉर्मेंस पर कोई चर्चा क्यों नहीं कर रहा. उन्होंने कहा, “इंग्लैंड भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गया, लेकिन कोई उनकी आलोचना क्यों नहीं कर रहा? उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 351 रन नहीं बचा सके और दूसरी बार 326 रन का पीछा करने में नाकाम रहे. लेकिन सारा गुस्सा सिर्फ पाकिस्तान पर निकल रहा है.”
बता दें कि, पाकिस्तानी टीम के साथ ही साथ इंग्लैंड की टीम भी लीग स्टेज से ही बाहर हो चुकी है. उसे ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अफगानिस्तान से हारने के बाद इंग्लिश टीम की भी काफी ओलचना हो रही है. टीम के शर्मनाक हार के बाद जोस बटलर ने टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है.
भारत के खिलाफ करारी हार पर भी बोले इकबाल
आसिफ इकबाल ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की करारी हार को एक लाइन में शानदार तरीके से समेट दिया. इकबाल ने कहा कि, “हम टॉस को छोड़कर हर विभाग में मात खा गए.” अपनी बात को और साफ करते हुए उन्होंने कहा, “देखिए, भारत-पाकिस्तान मुकाबलों को बड़ा बनाने का काम खुद फैंस की उम्मीदें करती हैं. दोनों देशों के समर्थक इसे हमेशा ‘दिग्गजों की टक्कर’ की तरह देखते हैं, जिससे यह मैच और ज्यादा रोमांचक हो जाता है.”
उन्होंने आगे कहा, “इस जबरदस्त हाइप की वजह दोनों टीमों के फैंस की उम्मीदें हैं. वे मानते हैं कि उनकी टीम हमेशा प्रतिद्वंद्वी से बेहतर है, लेकिन यह हकीकत से परे है. मौजूदा भारतीय टीम रैंकिंग में नंबर 1 है, जबकि हम सबसे नीचे हैं, इसे स्वीकार करना चाहिए.”
भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ की
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के भारत की वनडे बल्लेबाजी लाइन-अप को मजबूत करने से प्रभावित होकर इकबाल ने कहा, “भारत वाकई खुशकिस्मत है कि उसके पास क्रिकेट जगत की सबसे दमदार बेंच स्ट्रेंथ है. अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है, तो उसकी जगह तुरंत भरने के लिए एक और शानदार विकल्प मौजूद होता है. यह भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए बेहद अहम है, क्योंकि कई टीमों के पास ऐसी सुविधा नहीं है.”
ये भी पढ़ें- WPL 2025 Points Table: MI को हराकर दिल्ली कैपिटल्स पहुंची टॉप पर, RCB का बुरा हाल