ICC Champions Trophy 2025, India vs Pakistan: न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मैच में मेजबान पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया. बुधवार, 19 फरवरी को कराची स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी.
इस करारी हार के बाद शायद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की दिमागी हालात खराब हो गई, इसलिए वह भारत को धमकी देने चला है. 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में महामुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक ने टीम इंडिया को धमकी दी है.
“भारत को सबक सिखाना चाहिए”
पाकिस्तान के लिए लगभग 500 अंतर्राष्ट्रीय विकेट ले चुके स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल से बातचीत में भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान न जाने के फैसले और वीज़ा प्रक्रिया को लेकर अपनी नाराज़गी जाहिर की. मुश्ताक ने कहा कि पाकिस्तान को अब भारत के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की जरूरत है.
उन्होंने कहा, “हम भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हैं. यहां के युवा विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को खेलते देखना चाहते हैं, लेकिन उनकी नखरेबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही. मुझे समझ नहीं आता कि वे किस दुनिया में रह रहे हैं और क्या साबित करना चाहते हैं. वे कब समझदारी दिखाएंगे और दिल खोलकर खेल को खेल की तरह लेंगे?”
उन्होंने आगे कहा, “क्या सिर्फ टाई पहनने और अंग्रेजी में बात करने से कोई सभ्य बन जाता है? पाकिस्तान को भारत के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए और उन्हें सबक सिखाना चाहिए.”
BCCI ko Sabaq Sikhana hoga. Saqlain Mushtaq #saqlainmushtaq#inzimamulhaq#BCCI #24newshd pic.twitter.com/OCrCcrHiym
— iffi Raza (@Rizzvi73) February 18, 2025
भारतीय वीज़ा प्रक्रिया को लेकर दिया बयान
सकलैन मुश्ताक ने अपने साथ हुए एक व्यक्तिगत अनुभव का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारतीय वीज़ा लेने के दौरान उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जब उन्हें न्यूजीलैंड की टीम के स्पिन कोच के रूप में चुना गया था, तब उन्हें भारतीय वीज़ा आवेदन प्रक्रिया में काफी देरी का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया, “मैंने लीसेस्टर से ऑनलाइन वीज़ा अपॉइंटमेंट बुक किया था और दो हफ्ते बाद मुझे समय मिला. जब मैं वहां गया, तो मुझे चार घंटे तक कतार में इंतजार करवाया गया. यह मेरे लिए काफी शर्मिंदगी भरा अनुभव था.”
टीम इंडिया दुबई में खेलेगी सभी मैच
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. भारत ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान न जाने का फैसला किया था, जिसके बाद आईसीसी ने भारत के सभी मैच दुबई में कराने का निर्णय लिया. यहां तक कि अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल या फाइनल तक पहुंचती है, तो ये मुकाबले भी पाकिस्तान के बजाय दुबई में ही खेले जाएंगे. भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश से भिड़ने के बाद, 23 फरवरी को पाकिस्तान से टकराएगी. वहीं, 2 मार्च को भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा.
ये भी पढ़ें- ‘मुल्क के लिए नहीं खेल रहा था’ करारी हार के बाद बाबर आजम पर भड़का पूर्व कप्तान