Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होगी. आईसीसी की तरफ से 12 फरवरी टीमों में बदलाव करने के लिए आखिरी तारीख थी जो कि अब निकल चुकी है. कई बड़ी टीमों के स्क्वाड में बड़े-बड़े बदलाव किए गए हैं. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं जो कि एक खिताब के लिए आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी. सभी टीमों में बदलाव के बाद फाइनल स्क्वाड सामने आ चुके हैं. आइए आपको भी बताते हैं हर टीम का स्क्वाड कैसा नजर आ रहा है.
टीम इंडिया से बुमराह बाहर
टीम इंडिया में आखिरी मौके पर दो बड़े बदलाव किए गए हैं. इंजरी के चलते जसप्रीत बुमराह बाहर हुए हैं तो वहीं वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा की टीम में एंट्री हुई है. टीम इंडिया का फुल स्क्वाड.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद. शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
A look at #TeamIndia's updated squad for ICC Champions Trophy 2025 🙌#ChampionsTrophy pic.twitter.com/FchaclveBL
---Advertisement---— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
ऑस्ट्रेलिया में 5 बड़े बदलाव
ऑस्ट्रेलिया को भी टूर्नामेंट से पहले 5 बड़े बदलाव किए गए हैं. पेस तिकड़ी स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड बाहर हो गए हैं. ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और मिशेल मार्श भी बाहर हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया का फुल स्क्वाड.
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जाम्पा.
Introducing our 15-player squad for the 2025 ICC #ChampionsTrophy 👊 pic.twitter.com/Rtv20mhXAW
— Cricket Australia (@CricketAus) February 12, 2025
पाकिस्तान का पूरा स्क्वाड
पाकिस्तान ने सबसे आखिर में अपनी टीम का ऐलान किया था. यहां देखें पूरा स्क्वाड
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.
Pakistan name ICC Champions Trophy 2025 squad
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) January 31, 2025
Details here ➡️ https://t.co/XfswdRVWrO #WeHaveWeWill | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/kGA9hJr4dV
दक्षिण अफ्रीका की टीम बनी इंजरी का शिकार
दक्षिण अफ्रीका के स्क्वाड में शामिल कई बड़े नाम भी इंजर्ड हुए हैं. उनकी जगह टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है.
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डूसन, कॉर्बिन बॉश
ट्रैवलिंग रिजर्व: क्वेना मफाका
🚨SQUAD ANNOUNCEMENT🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 13, 2025
White-ball head coach Rob Walter has today announced a 15-member squad for the ICC Champions Trophy 2025, which will be played in Pakistan from 19 February – 09 March.
One-Day International captain Temba Bavuma will lead the full-strength squad, which… pic.twitter.com/Bzt0rqjveG
मजबूत दिख रही इंग्लैंड की टीम
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड की बात करें तो वो काफी मजबूत नजर आ रहा है. देखिए फुल स्क्वाड
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड
ENGLAND SQUAD FOR THE CHAMPIONS TROPHY 2025:
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 22, 2024
Buttler (C), Archer, Atkinson, Bethell, Brook, Carse, Duckett, Overton, Smith, Livingstone, Rashid, Root, Mahmood, Salt, Wood pic.twitter.com/PIcTWuE1PP
किसका खेल बिगाड़ेंगी अफगानिस्तान?
अफगानिस्तान की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और वो किसी भी टीम का खेल बिगाड़ सकते हैं. फुल स्क्वाड
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान
रिजर्व: दरवेश रसूली, नांग्याल खारोटी, बिलाल सामी
न्यूजीलैंड जीत पाएगी खिताब?
न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने पूरे रंग में नजर आ रही है. सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
न्यूजीलैंड: मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.
बांग्लादेश का फुल स्क्वाड
जमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा.
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: फिट थे बुमराह लेकिन फिर हो गया खेला! NCA की फिटनेस रिपोर्ट को किसने किया अनदेखा?