Champions Trophy 2025 Team India: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बिगुल बजने वाला है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. टीम इंडिया तीसरी बार यह ट्रॉफी अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
लेकिन टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के बीच खिलाड़ियों के चयन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के बीच टीम कॉम्बिनेशन को लेकर तीखी बहस देखने को मिली. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
श्रेयस अय्यर के चयन को लेकर हुई बहस
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल करने को लेकर गौतम गंभीर और अजित अगरकर के बीच गरमागरम बहस हुई थी. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्हें शुरुआती मैचों से बाहर रखने पर विचार किया गया था. हालांकि, पहले वनडे में श्रेयस को टीम में शामिल नहीं किया गया, लेकिन उन्हें यह मौका विराट कोहली की चोटिल होने के बाद मिला था.
हालांकि, वनडे सीरीज में अय्यर मिडिल ऑर्डर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जहां उन्होंने 60.33 की औसत से कुल 181 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल थे. सुत्रों के मुताबिक, चयन बैठक में श्रेयस अय्यर को टीम में बनाए रखने को लेकर बहस हुई थी.
विकेटकीपर स्लॉट पर भी मतभेद
रिपोर्ट के मुताबिक, टीम में विकेटकीपर की भूमिका को लेकर भी अगरकर और गंभीर के बीच मतभेद सामने आए. अगरकर का मानना था कि ऋषभ पंत टीम के मुख्य विकेटकीपर होंगे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पंत को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया. वहीं, गंभीर ने अगरकर के खिलाफ कदम उठाया और साफ कर दिया कि वनडे क्रिकेट में केएल राहुल टीम के पहले विकेटकीपर होंगे.
गंभीर ने केएल राहुल पर लगाई मुहर
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होने से पहले अपने अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने पुष्टि की कि पंत की जगह राहुल ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहली पसंद के विकेटकीपर होंगे.
गंभीर ने कहा, “आखिरकार, किसी एक खिलाड़ी के बारे में बात करना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैं बस इतना कह सकता हूं कि अगर पंत टीम का हिस्सा हैं, तो उन्हें मौका मिलेगा. लेकिन फिलहाल, केएल हमारे नंबर एक विकेटकीपर हैं और उन्होंने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. जब आपके पास टीम में दो विकेटकीपर होते हैं, तो आप दोनों को उस तरह की क्वालिटी के साथ नहीं खेला सकते हैं. उम्मीद है कि जब भी उन्हें (पंत) मौका मिलेगा, तो वह इसके लिए तैयार होंगे.”
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! भारतीय टीम के मैचों की नई टिकटें जारी