---Advertisement---

 
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: कौन करेगा बुमराह की कमी पूरी? कोच गौतम गंभीर ने लिया इस स्टार गेंदबाज का नाम

Chamoion Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी से करेगी. टीम इंडिया के लिए चिंता की बात ये है कि स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उसके साथ नहीं हैं. लोअर बैक इंजरी के चलते वो बार हो चुके हैं. अब टीम के कोच गौतम गंभीर ने उस बॉलर का नाम बताया है, जो बुमराह की जगह टीम इंडिया का नया हथिया बनेगा.

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

Champion Trophy 2025: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नजर नहीं आएंगे. बुमराह के बार होने के बाद अब टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने माना कि इस टूर्नामेंट में बुमराह की कमी जरूर खलेगी, क्योंकि वो एक वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं. हालांकि गंभीर ने उस गेंदबाज का नाम लिया है, जिसकी वापसी से वो खुश हैं. गंभीर मानते हैं कि ये गेंदबाज बुमराह की कमी पूरी करेगा और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए कारगर साबित होगा.

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को तीसरे वनडे में 146 रनों से जीत मिली. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने एक सवाल पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि बुमराह की स्थिति पर मेडिकल स्टाफ ही सटीक जानकारी दे सकता है.

---Advertisement---

गौतम गंभीर ने कहा बुमराह की चोट पर चुप्पी तोड़ी और उनकी वापसी की संभावनाओं पर कहा ‘जसप्रीत बुमराह निश्चित रूप से टीम के लिए बहुत अहम हैं, लेकिन उनकी फिटनेस और वापसी पर अंतिम फैसला एनसीए की मेडिकल टीम करेगी. हमारी टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस मौके का फायदा उठाकर खुद को साबित करना होगा.’

इन खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका

गंभीर ने बुमराह की अनुपस्थिति में युवा तेज गेंदबाजों जैसे हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को खुद को साबित करने का मौका बताया. उन्होंने कहा कि ये युवा खिलाड़ी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. गंभीर ने कहा ‘हर्षित राणा ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, अर्शदीप सिंह ने पहले भी टीम के लिए अच्छा खेल दिखाया है. यह दोनों बुमराह की कमी को भरने की कोशिश करेंगे.’

मोहम्मद शमी का लिया नाम

गौतम गंभीर बुमराह के टूर्नामेंट से बाहर होने के लिए दुखी हैं, हालांकि उन्हें मोहम्मद शमी से बड़ी उम्मीदें हैं. गंभीर ने बताया  अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम के लिए बड़ा सहारा होंगे. उन्होंने कहा ‘शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद शानदार वापसी की है. उनका अनुभव चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा. इस बयान से गंभीर ने साफ कर दिया कि शमी ही बुमराह की कमी पूरी कर सकते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती

ट्रैवलिंग रिजर्व- यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के शुरुआती तीन मैचों का शेड्यूल

20 फरवरी- भारत बनाम बांग्लादेश – दुबई
23 फरवरी- भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई
2 मार्च- भारत बनाम न्यूजीलैंड – दुबई

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.