Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय कर लिया है. इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया में रिश्तों को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में सीरीज हार और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मिली हार के बीच इन खबरों को सबसे ज्यादा हवा मिली थी. खबरें सामने आ रही थी कि हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के रिश्तों में खटास है लेकिन गंभीर ने फाइनल मुकाबले से पहले इन सभी अटकलों पर बोलते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया है. गंभीर ने रोहित को लेकर क्या कहा है आइए आपको बताते हैं.
रोहित से रिश्तों को लेकर क्या बोले गंभीर?
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्तों को लेकर चुप्पी तोड़ी है. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले उन्होंने कहा, “मेरा रोहित के साथ कमाल का रिश्ता है. वो एक बेहतरीन इंसान हैं और यही सबसे जरूरी है. अगर आप एक अच्छे इंसान होते हैं तो आप एक अच्छे लीडर बन जाते हैं.” कोच गंभीर का ये जवाब उन सभी के मुंह पर तमाचा है जो इसको लेकर उन्हें घेर रहे थे.
Gambhir said "I have a fabulous relationship with Rohit Sharma – he is just a great guy & that is something important, if you are a good human being, you end up becoming a good leader". pic.twitter.com/zmbB2xppIK
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 7, 2025
टीम इंडिया में नजर आ रही शानदार बॉन्डिंग
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की शानदार बॉन्डिंग नजर आ रही है. इसका सीधा असर मैदान पर भी दिखाई दे रहा है और सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ड्रेसिंग रूम में सभी एक दूसरे से बात करते हुए दिख रहे हैं. सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एकजुट होकर खुशी मनाते हुए दिखे. बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी साझा किया है.
This is the last war.
— 𝕏zero_jero (@Xzero_jero) March 6, 2025
Best vs Best 🔥
Who are you with..? #indvsnzfinal pic.twitter.com/KuBeXn8WDy
फाइनल में न्यूजीलैंड से होगा सामना
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना कीवी टीम से होगा. 9 मार्च को होने वाले इस मैच में टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो रोहित शर्मा की कप्तानी में ये भारत का दूसरा आईसीसी खिताब होगा. साल 2024 में टीम ने टी20 विश्व कप जीता था.
ये भी पढ़िए- CT 2025 Final IND vs NZ: फाइनल मैच में टीम इंडिया की इन कमजोरियों पर वार करेगा न्यूजीलैंड, भारत के लिए खतरे की घंटी!