---Advertisement---

क्रिकेट

लगातार 2 हार के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, जानें पूरा समीकरण और पॉइंट्स टेबल

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम के लगातार दो मैच हारने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

Pakistan Cricket Team Pak Semi Final

Champions Trophy 2025, Points Table: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार (23 फरवरी) को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर आठ साल पुराना हिसाब बराबर कर लिया. आईसीसी के इस इवेंट में लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर का रास्ता दिखा दिया है. हालांकि, लगातार दो हार के बाद भी पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते खुले हुए हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में भारत को 180 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया था. अब भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर अपना हिसाब चुकता कर लिया है. आइए जानते हैं कि लगातार दो मैच हारने के बाद भी पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की कितनी संभावनाएं हैं.

---Advertisement---

चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल

---Advertisement---
टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
भारत220004+0.647
न्यूजीलैंड110002+1.200
बांग्लादेश101000-0.408
पाकिस्तान202000-1.087

पाकिस्तान टीम कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी?

पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने शुरुआती दो मैच हार चुकी है. पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान टीम चौथे नंबर पर है और उसका नेट रन रेट -1.087 है. ऐसे में उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कुछ खास परिस्थितियों पर निर्भर रहना होगा. लेकिन यह सब होने के लिए पाकिस्तान को किस्मत का भी साथ चाहिए, क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल शानदार फॉर्म में है और बांग्लादेश से हारना मुश्किल लगता है.

पाकिस्तान की सेमीफाइनल में कैसे होगी एंट्री?

  1. बांग्लादेश से बड़ी जीत – पाकिस्तान को बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा ताकि उसका नेट रन रेट बेहतर हो सके. बांग्लादेश से जीतने के बाद पाकिस्तान को दो अंक मिलेंगे.
  2. न्यूजीलैंड की हार – पाकिस्तान को उम्मीद करनी होगी कि 24 फरवरी को न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच में कीवी टीम बांग्लादेश से हार जाए. इस समय ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम दूसरे नंबर पर है और उसके पास दो अंक हैं.
  3. भारत की जीत – पाकिस्तान को दुआ करनी होगी कि भारत 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीत जाए. इस तरह, भारत के तीनों मैच जीतने के बाद वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा.
  4. नेट रन रेट पर निर्भरता – यदि न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश एक-एक मैच जीतते हैं, तो पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बेहतर नेट रन रेट की आवश्यकता होगी. इस स्थिति में पाकिस्तान को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में जगह मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: ‘ईमानदारी से कहूं तो…’ पाकिस्तान के खिलाफ ‘विराट’ पारी खेलने के बाद कोहली ने कही दिल की बात

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Nat Sciver Brunt
क्रिकेट

WPL 2025: नैट सीवर ब्रंट ने महिला प्रीमियर लीग बनाया कीर्तिमान

WPL 2025 में नैट सीवर ब्रंट ने महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में 1000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनकर कीर्तिमान रच दिया है. उन्होंने 3 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की.

View All Shorts