Champions Trophy 2025: भारत-पाक मुकाबले से पहले भिड़े दिग्गज, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को हरभजन की खरी-खरी!
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले दोनों देशों के पूर्व खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. जहां, दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ को खरी-खरी सुना दी. पढ़ें पूरी खबर..
                                चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 23 फरवरी को महामुकाबला होगा. लेकिन इसको लेकर अब से ही माहौल गर्म होने लगा है. एक ओर जहां सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस अपनी-अपनी टीमों की जीत को लेकर दांव लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दोनों टीमों के पूर्व क्रिकेटरों ने भी एक-दूसरे पर बयानबाजी शुरू कर दी है और अपनी-अपनी टीमों की जीत का दावा करने लगे हैं.
इसी क्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर भिड़ गए. हरभजन ने जहां पाकिस्तान टीम में कोई दम नहीं बताया, तो वहीं मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि इस बार पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा. आइए जानते हैं, दोनों दिग्गजों ने इस मैच को लेकर क्या कहा है?
Harbhajan Singh 🗣️
— Hamza (@Hamza_Here_7) February 17, 2025
"Pakistan India matches are very over-hyped and tickets are very expensive. There isn't any competition between both the teams. India is winning it one sided again." pic.twitter.com/jxyA9VEC7U
हरभजन सिंह ने क्या कहा?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के मैच को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है क्योंकि इस मुकाबले में मुझे कोई दम नजर नहीं आ रहा है. भारत एक बेहद मजबूत टीम है और पाकिस्तान के प्रदर्शन में कभी निरंतरता नहीं रही. यदि आप दोनों टीमों के खिलाड़ियों और पिछले रिकॉर्ड को देखें तो भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी दिखता है. टीम इंडिया एकतरफा जीत हासिल करेगी.’
पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा- मोहम्मद यूसुफ
वहीं, पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने भारत-पाक मैच को लेकर कहा, ‘जहां तक भारत और पाकिस्तान मैच की बात है तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारतीय टीम बेहद संतुलित है और पाकिस्तान की टीम को काफी कड़ी चुनौती मिलेगी. लेकिन यह मैच न्यूट्रल वेन्यू पर हो रहा है और पाकिस्तान ने दुबई में काफी क्रिकेट खेला है. मेरा मानना है कि इस बार भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा.’
ये भी पढ़ें:- CT 2025: पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टक्कर, जानिए कैसी हो सकती है प्लेइंग XI
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों देशों की टीमें
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान- फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान अली आगा, तय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हरिस रऊफ, अबरार अहमद.
ये भी पढ़ें:- CT 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कीवी टीम की आई आफत, टूर्नामेंट से बाहर हुआ स्टार गेंदबाज