---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025: हरभजन सिंह का बड़ा दावा, भारत को पाकिस्तान पर मिलेगा फायदा!

Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने दावा किया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान के मुकाबले कहीं ज्यादा मजबूत स्थिति में है.

India vs Pakistan
India vs Pakistan

India vs Pakistan Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने में अब सिर्फ एक सप्ताह का समय बचा है. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस बड़े टूर्नामेंट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खासकर, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर उत्साह चरम पर है. भारत-पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा.

हर बार की तरह इस मैच में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाला है. इसी बीच, भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने दावा किया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान के मुकाबले कहीं ज्यादा मजबूत स्थिति में है. इस बार भारत को अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर बढ़त मिलेगी.

---Advertisement---

भारत को क्यों मिलेगा पाकिस्तान पर फायदा?

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया है. भारतीय टीम अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू यानी दुबई में खेलेगी. वहीं, पाकिस्तान को अपने दो मुकाबले घरेलू मैदानों पर खेलने हैं. हरभजन सिंह के अनुसार, भारत को पाकिस्तान के मुकाबले चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करने का फायदा मिलेगा क्योंकि टीम इंडिया दुबई की परिस्थितियों से अधिक परिचित होगी.

हरभजन ने कहा, “भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर काफी चर्चा हो रही है, लेकिन जो टीम पिच और परिस्थितियों के अनुसार खुद को बेहतर ढंग से ढाल लेगी, उसे सफलता मिलेगी. भारत के लिए यह फायदा होगा कि वह अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, जिससे उसे पिच और हालातों का सही अंदाजा होगा. इसके अलावा, मुझे लगता है कि भारतीय टीम पाकिस्तान की तुलना में मजबूत है और नतीजा भारत के पक्ष में ही रहेगा.”

---Advertisement---

रोहित और विराट को लेकर क्या बोले हरभजन?

इसके अलावा, हरभजन सिंह ने टीम के दो सीनियर बल्लेबाजों, विराट कोहली और रोहित शर्मा के हालिया प्रदर्शन पर भी अपनी राय दी. उन्होंने माना कि दोनों खिलाड़ियों से जितनी उम्मीदें की जाती हैं, वे उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि यह टूर्नामेंट उनके लिए फॉर्म में वापसी का बेहतरीन मौका हो सकता है.

उन्होंने कहा, “विराट और रोहित ने हाल के दिनों में उतने रन नहीं बनाए हैं, जितनी उनसे उम्मीद थी. जब वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते, तो आलोचना होना स्वाभाविक है. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी उनके लिए अपनी काबिलियत दिखाने और यह साबित करने का बेहतरीन अवसर है कि वे अभी भी भारत के लिए मैच जीत सकते हैं. अगर वे सफल नहीं होते, तो युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिलेंगे. लेकिन मुझे अब भी विश्वास है कि उनके अंदर बहुत क्रिकेट बचा है और वे बड़े रन बनाने में सक्षम हैं.”

बुमराह की जगह भरना आसान नहीं

हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के सबसे अहम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि अगर बुमराह टूर्नामेंट के लिए फिट नहीं होते हैं, तो उनकी जगह किसी और गेंदबाज को भरना आसान नहीं होगा. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का शानदार मौका होगा.

उन्होंने कहा, “जब बुमराह जैसा खिलाड़ी टीम में नहीं होता, तो किसी और को जिम्मेदारी उठानी होती है. कोई भी बुमराह की जगह पूरी तरह से नहीं ले सकता, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में अन्य खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. अर्शदीप और शमी जैसे गेंदबाजों के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा.”

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का शेड्यूल

भारतीय टीम अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. इसके बाद, टीम इंडिया 23 फरवरी को दुबई में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. भारत अपना आखिरी ग्रुप मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: हारिस रऊफ की चोट पर बड़ा अपडेट, PCB ने दी राहत भरी खबर

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Rohit Sharma
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद खिलाड़ियों के साथ रिश्ते पर बोले रोहित शर्मा, ‘कभी-कभी फील्ड पर मैं इमोशनल….’

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों के साथ अपने बॉन्ड को बताया है. जियो हॉटस्टार के साथ हुई खास बातचीत में उन्होंने साथी खिलाड़ियों पर गुस्सा करने को लेकर क्या कुछ कहा आइए आपको भी बताते हैं.

View All Shorts