Harbhajan Singh On Ind Vs Pak Champions Trophy 2025 Match: 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने वाला है. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से एक रोमांचक और जोरदार टक्कर देखने को मिला है.
हालांकि, पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला एकतरफा रहेगा. उनका कहना है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान पर पूरी तरह हावी रहेगी. लेकिन हरभजन ने टीम इंडिया को एक पाकिस्तानी खिलाड़ी से सतर्क रहने की सलाह दी है, जो भारत की जीत की राह में रोड़ा बन सकता है.
इसे बताया पाकिस्तान का खतरनाक बल्लेबाज
भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तानी टीम को ‘अनुभवहीन’ बताते हुए कहा कि उनके बल्लेबाज खास फॉर्म में नहीं हैं. उन्होंने बताया कि बाबर आज़म का भारत के खिलाफ औसत 31 और मोहम्मद रिज़वान का 25 है, जो कोई खास असर नहीं डालते. वहीं, उन्होंने फखर जमां की तारीफ की, जिनका भारत के खिलाफ औसत 46 है. ऐसे में वह भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर सकते हैं.
हरभजन ने कहा, “फखर जमां एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनमें मैच जिताने की क्षमता है. बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो फहीम अशरफ और सऊद शकील का भारत के खिलाफ औसत काफी खराब है.”
कौन हैं फखर जमां?
फखर जमां पाकिस्तान के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी शानदार पारियों से पाकिस्तान को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई है. फखर जमां ने 2017 में पाकिस्तान टीम के लिए डेब्यू किया था और जल्द ही अपने दमदार प्रदर्शन से पहचान बना ली.
वनडे क्रिकेट में फखर जमां का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने अपने करियर में अब तक खेले 85 वनडे मैचों में 46.5 की औसत से 3849 रन बनाए हैं. फखर जमां वनडे में डबल सेंचुरी लगाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 210 रन की पारी खेलकर इतिहास रचा था.
2017 में भारत को दे चुके हैं जख्म
फखर जमां को सबसे ज्यादा पहचान 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ मिली, जब उन्होंने 106 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से 114 रन बनाए और पाकिस्तान को पहली बार खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई. फाइनल मुकाबले में फखर जमान की शतकीय पारी के बदौलत पाकिस्तान ने 338 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में भारतीय टीम महज 158 रनों पर ही ढेर हो गई. इस तरह फाइनल मुकाबले में भारत को 180 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
भारत-पाक मैच होगा एकतरफा?
हरभजन ने अपने वीडियो में 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप के आंकड़े भी दिखाए, जहां भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हराया था. उन्होंने कोहली, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड का भी जिक्र किया. हरभजन ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला एकतरफा रहेगा. भारत पाकिस्तान से काफी आगे है और उनके पास इस बार भी जीतने का पूरा मौका है.”