Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत गुरुवार (6 फरवरी) से हो रही है. इस मुकाबले में भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे समय बाद एकदिवसीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. इस सीरीज में वह मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
आईसीसी द्वारा बुधवार को हार्दिक पांड्या का एक इंटरव्यू शेयर किया गया, जिसमें पांड्या ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले को याद किया, जिसमें भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच में तीन विकेट चटकाने वाले पांड्या ने बताया कि उन्होंने इस हाई-प्रेशर गेम में खुद को कैसे संभाला था.
हार्दिक पांड्या ने क्या बताया?
पांड्या ने आईसीसी के साथ बातचीत में कहा, “यह सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि दबाव को कौन बेहतर तरीके से झेलता है. मैं हार्दिक पांड्या के लिए नहीं, बल्कि टीम के लिए खेलता हूं. मेरा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ भारत की जीत होता है. चाहे मुझे दो गेंदें ही खेलनी हों या 60 गेंदों तक टिकना हो, मेरा ध्यान हर गेंद पर केंद्रित रहता है और मैं टीम को जीत के करीब ले जाने की कोशिश करता हूं. देखना दिलचस्प होगा कि दबाव में कौन टूटता है.”
हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी ताकत
पांड्या ने अपनी गेंदबाजी की ताकत के बारे में बताते हुए कहा, “मैं हमेशा गुड-लेंथ और सही लाइन पर गेंदबाजी करने में भरोसा रखता हूं. मेरे पास जसप्रीत बुमराह जैसी स्किल्स नहीं हैं, लेकिन मेरे पास हार्दिक पांड्या की खासियत जरूर है. मेरे लिए बैक-ऑफ-लेंथ गेंदबाजी हमेशा कारगर साबित हुई है. यह सिर्फ स्किल्स नहीं, बल्कि खेल को भांपने और सही मौके पर सही गेंद डालने की समझ का खेल है.”
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: रोहित सेना 12 सालों के बाद घर लाएगी ट्रॉफी!, जानिए 4 बड़े कारण
MCG में पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी को लेकर क्या बोले पांड्या
पाकिस्तान के खिलाफ उस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने आक्रामक मानसिकता के साथ गेंदबाजी करते हुए शादाब खान, हैदर अली और मोहम्मद नवाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. इसको लेकर उन्होंने कहा, “मेरा इरादा साफ था कि मुझे विकेट लेने हैं. मैंने सोचा, ‘अगर बल्लेबाज मुझे मारना चाहता है, तो उसे अच्छी गेंद पर ही मारना होगा.’ इस माइंडसेट ने मेरी मदद की. मैंने फील्ड प्लेसमेंट में भी बदलाव किया. कुछ समय तक मैंने मिड-ऑन और मिड-विकेट फील्डर्स को ऊपर रखा, लेकिन एक गेंद से पहले मैंने एक फील्डर पीछे भेज दिया, क्योंकि मुझे लगा कि बल्लेबाज आक्रमण करने वाला है. मैंने सही एरिया में गेंदबाजी की और विकेट निकाले.”
कोहली की ऐतिहासिक पारी
एमसीजी में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए उस मैच में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. मैच आखिरी गेंद तक गया था. विराट कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और भारत को यादगार जीत दिलाई थी. हार्दिक पांड्या का हरफनमौला प्रदर्शन और कोहली की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐतिहासिक जीत दिलाई थी, जिसे फैंस सालों तक याद रखेंगे.
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: पहले टीम इंडिया, अब दिग्गज अंपायर ने भी पाकिस्तान जाने से किया इनकार, जानें वजह