---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025: हारिस रऊफ की चोट पर बड़ा अपडेट, PCB ने दी राहत भरी खबर

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज हारिस रऊफ न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उनकी चोट पर एक बड़ा अपडेट दिया है.

Haris Rauf
Haris Rauf

Champions Trophy 2025 Haris Rauf Injury Update: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब बस 9 दिन ही बचे हैं. हालांकि, इस बड़े टूर्नामेंट पहले टीमें खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्याओं का सामना कर रही हैं. अब तक कई स्टार खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं तो कई खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल खड़े हैं. इस बीच पाकिस्तान टीम के लिए एक राहत भरी खबर आई है.

दरअसल, पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज हारिस रऊफ न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उनकी चोट पर एक बड़ा अपडेट दिया है. बोर्ड ने पुष्टि की है कि रऊफ आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे.

---Advertisement---

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में लगी थी चोट

हारिस रऊफ को न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच के दौरान चोट लग गई थी. उस मैच में रऊफ ने शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन 6.2 ओवर डालने के बाद मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. इस दौरान उन्होंने 23 रन देकर एक विकेट हासिल किया था.

रऊफ की चोट पर PCB ने क्या कहा?

PCB ने एक बयान जारी कर कहा, “MRI और एक्स-रे स्कैन के बाद यह साफ हो गया है कि हारिस रऊफ को न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार के मैच में लोअर चेस्ट वॉल क्षेत्र में मांसपेशियों में खिंचाव आया था. यह चोट गंभीर नहीं है और वह 19 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे.”

---Advertisement---

हारिस रऊफ के फिट होने की खबर पाकिस्तान के लिए बेहद राहत भरी है. वह टूर्नामेंट में शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के साथ मिलकर पाकिस्तान के मजबूत पेस अटैक की कमान संभालेंगे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से बाहर रऊफ

PCB ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया कि एहतियातन और उनकी चल रही रिहैब प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए, हारिस रऊफ 12 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. उनकी जगह मोहम्मद हसनैन को टीम में शामिल किया जा सकता है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान का शेड्यूल

पाकिस्तान अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा. इसके बाद 23 फरवरी को भारत के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबला खेलेगा. ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान का आखिरी मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मौजूदा विजेता है और वह इस बार अपने खिताब का बचाव करने के इरादे से मैदान में उतरेगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.

ये भी पढ़ें- संगीनों के साये में होगी चैंपियंस ट्रॉफी, ‘अनजान’ खतरे के डर से ख़ौफ में पाकिस्तान?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

‘IPL के लिए प्लेयर भेजना बंद करो’, दूसरे देशों पर क्यों भड़के इंजमाम उल हक? बताया आखिर क्या है दिक्कत

IPL 2025: आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत से पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने एक बार फिर से की आईपीएल बॉयकॉट करने की मांग. सभी देशों के बोर्ड से की ये अपील

View All Shorts