Champions Trophy 2025: फरवरी 19 को कराची के नेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ओपनिंग मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जिसके पहले अब पीसीबी ने आईसीसी के साथ मिलकर पाकिस्तान में होने वाले सभी मुकाबलों को लेकर टिकट बेचना स्टार्ट कर दिया है. जहां पर भी होस्ट पाकिस्तान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है, जिससे फैंस को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
पाकिस्तान में होने वाले मुकाबले की टिकट ICCCHAMPIONSTROPHY.COM/TICKETING में मिल रही है. इसके अलावा TCS के वेबसाइट पर भी टिकट को लाइव कर दिया गया है. जहां पर बार-बार वेबसाइट क्रैश हो रही है, जिसके कारण टिकट बुक करने में फैंस को दिक्कत आ रही है.
People are having difficulty buying Champions trophy tickets @TheRealPCB
— Jalaad 🔥 حمزہ (@SaithHamzamir) January 28, 2025
The website is malfunctioning/Glitching pic.twitter.com/rH6qY3zekE
होस्ट नेशन पाकिस्तान ने फिर कटाई नाक
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का होस्ट नेशन पाकिस्तान है, लेकिन भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर खेलने वाली है. पाकिस्तान में होने वाले मैचों की टिकट लाइव कर दी गई है, लेकिन भारतीय टीम के मैचों के टिकट को अभी आईसीसी ने लाइव नहीं किया है. इसके अलावा फाइनल और पहले सेमीफाइनल मैच के टिकट भी आईसीसी ने फिलहाल लाइव नहीं किया है. हालांकि जिन मैचों की टिकट आ गए हैं, उन्हें बुक करने में भी फैंस को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान ने इन मैचों की टिकट की कीमत कम रखी है, जिससे सभी स्टेडियम आसानी से भर सकें.
Champions trophy icc family priority tickets window is open now but as usual the PCB / TCS website has crashed. Na stadiums time pe bunay hain. Na team announce hui hai. Ab tickets bhi baichna nai horahay! Incompetence should be renamed to PCB now pic.twitter.com/Sj7a8hHocL
— SamUnwise (@iSamUnwise) January 27, 2025
भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर टिकी हैं सबकी खबरें
हर आईसीसी टूर्नामेंट की तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे बड़ा मुकाबला भारत-पाकिस्तान मैच ही होने वाला है, जोकि 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा. सभी फैंस को इस मैच के टिकट का इंतजार है. फाइनल मैच के टिकट को 5 मार्च को लाइव किया जा सकता है. दरअसल अगर भारतीय टीम फाइनल मे इंट्री लेती है, तो मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. वहीं अगर टीम इंडिया फाइनल में जगह नहीं बनाती है, तो मैच पाकिस्तान में खेला जाएगा. होस्ट को लेकर आईसीसी फिलहाल पूरी तरह से साफ नहीं है. जिसके कारण ही उस मैच के टिकट को पहले सेमीफाइनल के बाद ही लाइव किया जाएगा.
TCS website crashes, remains down for an hour. Irony: we're hosting the Champions Trophy, but can't even sell tickets online!#PakistanCricket
— XHAO (@xiaaaaa08) January 28, 2025
Champions trophy 2025 tickets are up for sale now🤞
— Sadii💚 (@Sadiaali56) January 28, 2025
But mery pass to page hi load nai ho rha😭😭#ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/XjzaBcAlpt
ये भी पढ़ें: 12 साल बाद Ranji में लौट रहे हैं विराट कोहली, जानें कहां देखे सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग
ये भी पढ़ें: रोहित और धोनी से भी आगे निकले सूर्याकुमार यादव, टी20 में कप्तानी करते हुए बनाया ये खास रिकॉर्ड