Champions Trophy 2025: अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है अफगानिस्तान, इंग्लैंड को करना होगा ये चमत्कार
Champions Trophy 2025: क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. ये कहावत कई बार सच हुई है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को एक चमत्कार की जरूरत है. अगर इस टीम को सेमीफाइनल में जाना है तो उसे इंग्लैंड से उस कमाल की उम्मीद करनी है, जो बेहद मुश्किल है. आइए नीचे विस्तार से जानते हैं.

Champions Trophy 2025: इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 रोमांचक मोड़ पर आ गई है. ग्रुप स्टेज के मुकाबले लगभग खत्म होने की कगार पर हैं. 8 में से 4 टीमों का सफर खत्म हो चुका है, जबकि 3 टीमें भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में एंट्री मार चुकी हैं. चौथी टीम ग्रुप बी से सेमीफाइनल में जाने को बेताब है. इसके लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. हालांकि अभी अफगानिस्तान टीम की उम्मीदें भी जिंदा हैं. ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि अफगान टीम टॉप 4 में एंट्री कर सकती है. हालांकि इसके लिए उसे इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 1 मार्च को होने वाले मुकाबले में बड़े चमत्कार की दरकार है.
दरअसल, अफगानिस्तान की टीम ने ग्रुप स्टेज में 3 मैच खेले हैं. उसे एक में जीत मिली, एक में हार और एक मैच ड्रॉ रहा.वो ग्रुप बी में तीसरे नंबर पर है. उसके पास 3 अंक और 0.990 का नेट रन रेट है, जबकि साउथ अफ्रीका 3 अंक और +2.140 के नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. प्वाइंट भले ही एक समान हैं, लेकिन अफ्रीका का नेट रन रेट कहीं ज्यादा है. यही वजह है कि अफगान टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड की जीत की दुआ कर रही है. अफगान टीम चाहती है कि इंग्लैंड की टीम इस अहम मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करे.
– India Qualified for Semifinal.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 28, 2025
– New Zealand Qualified for Semifinal.
– Australia Qualified for Semifinal.
– South Africa almost Qualified for Semifinal.
– TOP 4 ALMOST SET FOR THIS CHAMPIONS TROPHY 2025…!!!! 🏆 pic.twitter.com/02anclMadR
इंग्लैंड से 2 चमत्कार की उम्मीद
1. सेमीफाइनल के समीकरण पर नजर डालें तो अभी दक्षिण अफ्रीका का नेट रनरेट 2.140 है, जो अफगानिस्तान के नेट रनरेट (-0.990) से कहीं ज्यादा है. इसका मतलब है कि अगर इंग्लैंड कम अंतर से जीता तो अफगान को कोई फायदा नहीं मिलेगा, लेकन अगर जोस बटलर की टीम मुकाबले में अफ्रीका को 207 रन से हरा देती है तो फिर अफगानिस्तान की बल्ले-बल्ले होगी. वो बेहतर रनरेट के साथ ग्रुप में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा.
2. अगर इंग्लैंड की टीम बाद में बैटिंग करती है तो उसे साउथ अफ्रीका से मिले टारगेट को 11.1 ओवर में चेज करना होगा. तभी अफगान टीम की सेमीफाइनल में एंट्री हो सकती है. अब पूरे क्रिकेट जगत में यही चर्चा है कि क्या इंग्लैंड इतनी बड़ी जीत दर्ज कर पाएगा? खैर इंग्लैंड की ऐसी जीत की उम्मीद वही कर सकते हैं, जो क्रिकेट में चमत्कार पर यकीन करते हैं, क्योंकि साधारण स्थिति में अफगानिस्तान टीम की उम्मीद टूटती दिख रही है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, तूफानी बल्लेबाज को लगी ‘गंभीर’ चोट