---Advertisement---

 
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भी पाकिस्तान टीम को बड़ा इनाम देगा ICC, मिलेंगे इतने करोड़

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर खत्म हो चुका है. खराब प्रदर्शन के बाद भी पाकिस्तान टीम को करोड़ों रुपए की प्राइज मनी मिलेगी.

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान टीम पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में टीम को ग्रुप स्टेज के शुरुआती दो मैचों में हार मिली, जिसके बाद उसका सेमीफाइनल में जाने का सपना टूटा. फिर ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच बारिश के चलते धुल गया, लिहाजा मेजबान पाकिस्तान टीम बिना जीत के ही टूर्नामेंट से विदा हो गई. पाकिस्तान के फैंस को उम्मीद थी कि टीम अपने घर में कुछ बड़ा करेगी, लेकिन टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद भी पाकिस्तान को आईसीसी करोड़ों की प्राइज मनी देगी.

पाकिस्तान टीम को कितने रुपए मिलेंगे?

ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद भी पाकिस्तान की टीम को आईसीसी की तरफ से प्राइज मनी मिलने जा रही है. पाकिस्तान टीम को सातवें या आठवें नंबर पर रहने के लिए 1 लाख 40 हजार डॉलर जबकि गारंटी मनी के तौर पर 1 लाख 25 हजार डॉलर मिलेंगे. इन दोनों को जोड़ दिया जाए तो पाकिस्तान को कुल 2 लाख 65 हजार डॉलर यानी करीब 2.31 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिलेगी.

---Advertisement---

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कैसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ था, जिसमें रिजवान की सेना को 60 रनों से करारी शिकस्त मिली थी. इसके बाद दूसरा मैच 23 फरवरी को भारत के खिलाफ हुआ, जिसमें उसे 6 विकेट से एकरफा हार झेलनी पड़ी. टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते रिवजान की इस टीम का चौतरफा आलोचना हो रही है.

---Advertisement---

खिताब जीतने वाली टीम को कितने रुपए मिलेंगे?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विनर टीम को 2.24 मिलियन डॉलर यानी लगभग 19.52 करोड़ रुपए मिलेंगे, जबकि फाइनल हारने वाली टीम यानी उपविजेता को 1.12 मिलियन डॉलर मतलब लगभग 9.76 करोड़ दिए जाएंगे.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी (USD डॉलर)

  • विजेता टीम- 2.24 मिलियन डॉलर (19.46 करोड़ रुपये)
  • रनरअप- 1.24 मिलियन डॉलर (9.73 करोड़ रुपये)
  • सेमीफाइनलिस्ट- 5,60,000 डॉलर (4.86 करोड़ रुपये)
  • पांचवें एवं छठे नंबर की टीम- 3,50,000 डॉलर (3.04 करोड़ रुपये)
  • सातवें या आठवें नंबर की टीम- 1,40000 डॉलर (1.22 करोड़ रुपये)
  • ग्रुप स्टेज में जीत- 1,40,000 डॉलर (1.22 करोड़ रुपये)
  • गारंटी मनी- 1,25,000 डॉलर (1.09 करोड़ रुपये)

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: PAK का सफर खत्म, कप्तान रिजवान ने मानी ये गलती, बोले- हमें अपनी गलतियों से’

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 में हार के बाद पाकिस्तानी टीम में पड़ी फूट! इमाम उल हक ने लगाए बड़े आरोप

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.