---Advertisement---

क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी में क्या कहते हैं टीम इंडिया के आंकड़े? Group-A में कौन कितना दमदार?

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. कुल 8 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, जिसे दो ग्रुप में रखा गया है. भारतीय स्क्वॉड का ऐलान होने के बाद चर्चा ये भी शुरू हो गई है कि ग्रुप ए में कौन टीम कितना दमदार है. पढ़ें पूरी खबर..

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड के ऐलान के साथ ही मिनी वर्ल्ड कप का बिगुल बज चुका है. ताकत, अनुभव और खिलाड़ियों की फॉर्म के लिहाज़ से देखा जाए तो टीम इंडिया को यकीनन खिताब की दावेदार टीमों में गिना जा सकता है. लेकिन सवाल ये है कि टूर्नामेंट के ग्रुपों की तुलना की जाए तो भारतीय टीम का रिकॉर्ड कैसा है? तो आइये आज इस रिपोर्ट में इसी सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं.

सबसे पहले बात करते हैं टूर्नामेंट की टीमों की तो आपको बता कि टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 8 टीमों को 2 ग्रुप्स में बांटा गया है. जिसमें भारतीय टीम ग्रुप-A में हैं. भारत के अलावा इस ग्रुप की अन्य 3 टीमें हैं पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश. वहीं 4 टीमों के लिए एक अन्य दूसरा ग्रुप-B है जिसमें साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें हैं.

---Advertisement---

अब बात करते हैं भारत के ग्रुप-A के लीग राउंड के मैचों की तो नॉकआउट स्टेज में पहुंचने के लिए टीम इंडिया राउंड रॉबिन आधार पर अपने ग्रुप की बाकी 3 टीमों से 1-1 मैच खेलेगी. जिसकी शुरूआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ मैच से होगी. दूसरा लीग मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होगा तो टीम इंडिया आखिरी लीग मैच 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दुबई में ही खेलेगी.

अब नज़र डालते हैं तीनों टीमों के खिलाफ टीम इंडिया के रिकॉर्ड की तो टूर्नामेंट में भारत के सफर को आसान तो नहीं कहा जा सकता क्योंकि टीम इंडिया का बांग्लादेश को छोड़ पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं है. आंकड़ों की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का ICC इवेंट्स में दबदबा रहा है. ICC टूर्नामेंट्स में भारत और बांग्लादेश दोनों टीम 17 बार टकराई हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 17 में से 16 मैच जीते हैं, जबकि सिर्फ 1 मैच में उसे हार मिली है. चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों सिर्फ 1 बार भिड़े हैं और उस मुकाबले में भी भारत को जीत हासिल हुई थी.

---Advertisement---

वन-डे फॉर्मेट के कुल मुकाबलों को देखें तो भारत और बांग्लादेश की टीमें कुल 41 बार आपस में टकराईं हैं जिसमें 32 मैच भारत ने तो 8 बांग्लादेश ने जीते हैं. 1 मैच बेनतीजा रहा है.

अब बात करते हैं भारत और आर्च राइवल पाकिस्तान के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स की तो सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर पाकिस्तान के खिलाफ ICC इवेंट में भारत का दबदबा है. ICC इवेंट्स में दोनों टीमों के बीच 21 बार टक्कर हुई है जिसमें से 16 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 4 मुकाबलों में पाकिस्तान को जीत मिली. 1 मैच टाई रहा है हालांकि ये एक संयोग है कि
चैंपियंस ट्रॉफी में खेले 5 में से 3 मैचों में भारत को पाकिस्तान के हाथों का हार का सामना करना पड़ा है.

इसके अलावा वन-डे फॉर्मेट में ओवरऑल भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 135 मैच खेले गए हैं, जिसमें 57 मैच भारत ने तो पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं. इसके अलावा 5 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के ही हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

अंत में बात करते हैं न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच के आंकड़ों की तो भले ही चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें सिर्फ एक बार आमने-सामने आई हैं. जिसमें न्यूजीलैंड से भारत को 4 विकेट से हार मिली थी लेकिन ICC इवेंट्स में टीम इंडिया पर कीवि टीम हमेशा भारी पड़ी है. ICC इवेंट्स में दोनों का आमना-सामना कुल 22 बार हुआ है जिसमें सिर्फ 6 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि 15 मैच में भारत को न्यूज़ीलैंड से हार का सामना करना पड़ा है. जबकि सिर्फ 1 मैच ड्रॉ रहा है.

ओवरऑल वन-डे में फॉर्मेट में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें कुल 118 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 60 मुकाबलों में जीत हासिल की है, वहीं न्यूज़ीलैंड को 50 मैचों में जीत हासिल हुई है. इसके अलावा वन-डे क्रिकेट में दोनों के बीच 1 मैच टाई रहा है तो 7 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया है.

वैसे यहां गौर करने वाली बात ये है कि टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच दुबई में ही खेलने हैं, वहीं अन्य टीमों को भारत के अलावा टूर्नामेंट में अपने सभी मैच पाकिस्तान के अलग-अलग वेन्यू में खेलने होंगे. नज़र डालें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड पर तो यहां टीम काफी मज़बूत नज़र आ रही है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल (VC), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: इन 3 खिलाड़ियों को सिर्फ पानी पिलाने का मिलेगा मौका!, टीम सेलेक्शन है या मज़ाक?

ये भी पढ़ें:-Champions Trophy 2025: टीम इंडिया में ‘पराए’ हुए हार्दिक पांड्या? पहले कप्तानी छिनी, अब लगा ये बड़ा झटका

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, RR vs LSG Highlights: राजस्थान ने गंवाया जीता हुआ मैच, होम ग्राउंड पर नहीं बचा पाई सम्मान

Apr 19, 2025
LSG (4)
  • 23:26 (IST) 19 Apr 2025

    2 रन से लखनऊ की जीत

  • 23:15 (IST) 19 Apr 2025

    राजस्थान की आधी टीम लौटी पवेलियन

  • 23:01 (IST) 19 Apr 2025

    राजस्थान को लगा चौथा झटका

N24 Shorts Logo

SHORTS

U19
क्रिकेट

अफगानिस्तान ने जीता एशिया क्वालिफायर, U19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई

अफगानिस्तान ने एशिया क्वालिफायर जीतकर नेट रन रेट के आधार पर ICC U19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नेपाल के साथ निर्णायक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था.

View All Shorts