Ibrahim Zadran Records Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बुधवार को अफगानिस्तान के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ गद्दाफी स्टेडियम में तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ 146 गेंदों में 121.23 की स्ट्राइक रेट से 177 रन की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे. इस धमाकेदार पारी के साथ इब्राहिम जादरान ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.
जादरान अब चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं, वह वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में शतक लगाने वाले इकलौते अफगान खिलाड़ी भी बन गए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं, जिसमें महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड भी शामिल है.