NEWS 24 EXCLUSIVE- Champions Trophy के दौरान Jay Shah तोड़ेंगे Pakistan के अरमान, ICC चेयरमैन की पाकिस्तान यात्रा पर आई बड़ी खबर
ICC Champions Trophy के सफल आयोजन को लेकर पाकिस्तान ने भले ही बड़े-बड़े दावे कर दिए हों. लेकिन टूर्नामेंट के दौरान ICC चेयरमैन Jay Shah PCB को तगड़ा झटका देने जा रहे हैं. जानें क्या है पूरा मामला ...
ICC Champions Trophy 2025 से पहले Chairman Jay Shah की पाकिस्तान यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट आय़ा है. सूत्रों की मानें तो Jay Shah चैंपियंस ट्रॉफी के शुरूआती मैचों के दौरान पाकिस्तान नहीं जाने वाले हैं. जिसका मतलब ये होगा कि 19 फरवरी को जब कराची में पाकिस्तान औऱ न्यूज़ीलैंड की टीमें टूर्नामेंट का पहला मैच खेलने के लिए उतरेंगी तो भी वहां Jay Shah मौजूद नहीं रहेंगे.
इस बात की पुष्टि इस बात से भी होती दिख रही है कि Pakistan Media को भी अब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने Jay Shah के पाकिस्तान आने को लेकर किसी तरह की पुष्टि अब तक नहीं की है. लाहौर में 16 फरवरी को भी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हुए pcb के Curtain Raiser Event में Jay Shah की जगह पर ICC CEO Geoff Allardice ही नज़र आए.
PCB Chairman Mohsin Naqvi with ICC Chief Executive Geoff Allardice at the ICC Champions Trophy Curtain Raiser event in Lahore.#ChampionsTrophy pic.twitter.com/3AHi45TKFU
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) February 17, 2025
गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तानी मीडिया के साथ बातचीत के दौरान भी PCB Chairman Mohsin Naqvi ने Jay Shah के पाकिस्तान आने की संभावना पर पूछे गए सवाल को गोलमटोल जवाब देते हुए टाल दिया था.
BCCI के पूर्व सचिव रह चुके Jay Shah ICC के सबसे युवा Chairman हैं, 28 अगस्त 2024 को निर्विरोध क्रिकेट की सुप्रीम बॉडी के चेयरमैन चुने गए Jay Shah ने 1 दिसंबर 2024 से ही अपना कार्यकाल शुरू किया है. Jay Shah के पाकिस्तान नहीं जाने के पीछे क्या वजह हैं ये तो फिलहाल स्पष्ट नहीं हैं. हालांकि जानकार इसे भी उनकी सुरक्षा के मद्देनज़र बतौर ऐहतियात लिया गया फैसला ही मान रहे हैं. Jay Shah ICC के Super Boss होने के अलावा भारत की केंद्र सरकार में दूसरे सबसे मज़बूत शख्स माने जाने वाले गृह मंत्री Amit Shah के बेटे हैं. ऐसे में Pak की सरज़मीं पर उनके लिए भी सुरक्षा संबंधित समस्या होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
A memorable #CT2025 Curtain Raiser event at Diwan-e-Aam, Lahore Fort 🙌
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 16, 2025
Pakistan is ready to host the @ICC Champions Trophy! #ChampionsTrophy pic.twitter.com/Ts4GJlPE6F
औपचारिक तौर पर अब तक ICC ने इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो इस बात की संभावना ना के बराबर है कि Jay Shah Champions Trophy के दौरान पाकिस्तान जाएंगे. सुरक्षा कारणों से ही Team India भी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जा रही है. इसी के बाद भारत के मैचों को Hybrid Model के तहत दुबई में आयोजित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: अर्शदीप या हर्षित, पहले मैच से कौन होगा बाहर? सामने आया बड़ा अपडेट
ऐसी संभावनाएं हैं कि अगर भारतीय टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल या फाइनल तक पहुंचती है तो Dubai में होने वाले टूर्नामेंट के knock Out मुकाबलों में Jay Shah ज़रूर मौजूद रह सकते हैं. लेकिन फिलहाल ICC की इस मुद्दे पर ली चुप्पी PCB के लिए वो संकेत है जहां वो ICC के टूर्नामेंट की भले ही मेज़बानी कर लेगा लेकिन शायद उसे ICC के Chairman की मेज़बानी का मौका शायद नहीं मिल पाए.
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के होश उड़ा सकता है ये पाकिस्तानी, हरभजन सिंह ने चेताया