Champions Trophy 2025: IND और PAK समेत टीमों की क्या है ODI रैंकिंग? एक टीम तो टॉप-8 से भी बाहर
ICC ODI Ranking: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने वाला है. इससे पहले चलिए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही सभी 8 टीमों की आईसीसी की वनडे रैंकिंग में स्थिति क्या है?
ICC ODI Ranking ahead of Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने जा रही है. आठ साल बाद, पाकिस्तान की मेजबानी में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की वापसी होने वाली है. इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी. 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा.
भारतीय टीम इस 50 ओवर फॉर्मेट टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. इससे पहले आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही सभी 8 टीमों की आईसीसी की वनडे रैंकिंग में क्या स्थिति है? कौन हैं वनडे की नंबर-1 टीम?
1. भारत
भारतीय टीम इस समय ICC की वनडे रैंकिंग में नंबर -1 टीम है. भारत ने पिछले कुछ समय से आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना दबदबा बनाए रखा है. टीम की वर्तमान रेटिंग 119 है और वह बाकी टीमों से काफी आगे है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे खेल रही है, जिसमें टीम ने शुरुआती दो मैचों में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज 2-0 से कब्जा जमा लिया है.
2. ऑस्ट्रेलिया
2023 वनडे वर्ल्ड कप की जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज है, जिसकी रेटिंग 113 है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रेटिंग में 7 अंकों का अंतर है. ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 चैंपियंस ट्रॉफी जीता था. ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तीसरी बार इस ट्रॉफी को अपने करने इरादे से मैदान में उतरेगी.
3. पाकिस्तान
पाकिस्तान इस समय आईसीसी की वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर मौजूद है. टीम की रेटिंग 107 है. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में टीम को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिल सकता है. पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले खेलने होंगे. पाकिस्तानी टीम बाकी टीमों को कड़ी टक्कर दे सकती है.
4. न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड फिलहाल आईसीसी वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर है और उसकी रेटिंग 104 है. न्यूजीलैंड की टीम इस समय पाकिस्तान में ट्राई सीरीज खेल रही है. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतकर टीम के हौसले बुलंद हैं और वह चैंपियंस ट्रॉफी में बाकी टीमों को कड़ी चुनौती पेश कर सकती है.
5. साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका इस समय वनडे रैंकिंग में पांचवें स्थान पर है, जिसकी रेटिंग 101 है. साउथ अफ्रीका फिलहाल पाकिस्तान में चल रही ट्राई सीरीज में हिस्सा ले रही है. हालांकि, इस बड़े टूर्नामेंट से पहले अफ्रीकी टीम के पास चोटिल खिलाड़ियों की चुनौती है. टीम के कई स्टार खिलाड़ी चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.
6. इंग्लैंड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही इंग्लैंड टीम इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में सातवें नंबर पर है. इंग्लैंड की वर्तमान रैंकिंग 92 है. हालांकि, इस टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज हारने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी गंवा चुकी हैं.
7. अफगानिस्तान
अफगानिस्तान की टीम पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी. आईसीसी की वनडे रैंकिंग में अफगानी टीम 86 अंकों के साथ आठवें नंबर पर मौजूद है. मोहम्मद नबी, राशिद खान और रहमुल्लाह गुरबाज जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से भरी अफगानिस्तान की टीम ने पिछले कुछ वर्षों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. शानदार फॉर्म में चल रही अफगानी टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी धमाल मचाने को तैयार है.
8. बांग्लादेश
चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही बांग्लादेश की टीम आईसीसी की वनडे रैंकिंग के टॉप-8 टीमों में शामिल नहीं है. बांग्लादेश फिलहाल वनडे रैंकिंग में 9वें स्थान पर है और उसकी रेटिंग 81 है. पिछले कुछ समय से बांग्लादेश टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. शाकिब अल हसन, लिटन दास और मुशफिकुर रहीम जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बावजूद टीम महत्वपूर्ण मैचों में पिछड़ रही है.
ICC ODI रैंकिंग की टॉप-10 टीमें
- भारत – 119 रेटिंग अंक
- ऑस्ट्रेलिया – 113 रेटिंग अंक
- पाकिस्तान – 107 रेटिंग अंक
- न्यूजीलैंड – 104 रेटिंग अंक
- दक्षिण अफ्रीका – 101 रेटिंग अंक
- श्रीलंका – 97 रेटिंग अंक
- इंग्लैंड – 92 रेटिंग अंक
- अफगानिस्तान – 86 रेटिंग अंक
- बांग्लादेश – 81 रेटिंग अंक
- वेस्टइंडीज – 78 रेटिंग अंक
ये भी पढ़ें- रणजी में रहाणे का तूफान, 200वें मैच में शतक के साथ बड़ा ऐलान!