Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल को बड़ा झटका लगा है. भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया है. पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC एलीट पैनल के इस अनुभवी अंपायर का नाम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जारी अंपायरों की सूची में शामिल नहीं है. इससे पहले भारतीय टीम ने भी पाकिस्तान में खेलने से इनकार किया था, जिसके बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड पर आयोजित किया जा रहा है.
दरअसल, आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 12 अंपायर और 3 मैच रेफरी के नाम का ऐलान किया है, जिसमें कोई भी भारतीय शामिल नहीं है. पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) के सूत्रों के हवाले से अंपायर नितिन मेनन के पाकिस्तान नहीं जाने की पीछे की वजह का खुलासा भी किया.रिपोर्ट के मुताबिक, नितिन मेनन ने व्यक्तिगत कारणों से ये फैसला लिया है. इसलिए उनका नाम अंपायरों की लिस्ट में नहीं है.
Some #CT update https://t.co/MB0bXtEhBK
— Kushan Sarkar (@kushansarkar) February 5, 2025
जवागल श्रीनाथ भी टूर्नामेंट से बाहर
भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज और अनुभवी मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ को भी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच रेफरी पैनल में जगह नहीं मिली है. इस बार डेविड बून, एंड्रयू पायक्रॉफ्ट, और रंजन मदुगले को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
नितिन मेनन और जवागल श्रीनाथ का अनुभव
नितिन मेनन न40 टेस्ट (30 बार ऑन-फील्ड, 10 बार टीवी अंपायर), 75 वनडे, 75 टी20 और 13 महिला टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. वहीं जवागल श्रीनाथ- 79 टेस्ट, 272 वनडे और 136 टी20 मैचों में बतौर मैच रेफरी सेवाएं दे चुके हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में में अंपायरिंग करने वाले अंपायर
कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, अहसान रजा, पॉल रीफेल, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन
मैच रेफरी– डेविड बून, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल
19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (कराची)
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत (दुबई)
21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका (कराची)
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (लाहौर)
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत (दुबई)
24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड (रावलपिंडी)
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (रावलपिंडी)
26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड (लाहौर)
27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (रावलपिंडी)
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (लाहौर)
1 मार्च: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (कराची)
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत (दुबई)
4 मार्च: सेमीफाइनल-1 (दुबई)
5 मार्च: सेमीफाइनल-2 (लाहौर)
9 मार्च: फाइनल (लाहौर) (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च: रिजर्व डे
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd ODI: कटक में टिकट लेने के दौरान मची अफरा-तफरी, इतने लोग घायल, देखें VIDEO