IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, इस टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं. दो मैचों में टॉस तक नहीं हो पाया, जबकि एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया.
ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रद्द हो गया तो ट्रॉफी किसे मिलेगी? क्या पॉइंट्स टेबल का कोई प्रभाव पड़ेगा या दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा? आइए जानते हैं कि क्या कहते हैं आईसीसी के नियम.
फाइनल के लिए क्या हैं ICC के नियम?
वैसे तो 9 मार्च को दुबई में बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन अगर किसी कारणवश मैच पूरा नहीं हो पाता, तो ICC के नियमों के तहत रिजर्व डे (10 मार्च) रखा गया है. यानी अगर 9 मार्च को मैच किसी कारणवश रुकता है तो रिजर्व डे (10 मार्च) पर मुकाबला वहीं से खेला जाएगा.
ICC के मुख्य नियम
- यदि फाइनल तय दिन पूरा नहीं हो पाता, तो 10 मार्च को वहीं से खेल शुरू होगा जहां 9 मार्च को मैच रुका था. यह नियम केवल सेमीफाइनल और फाइनल के लिए लागू होता है.
- अगर मैच तय दिन पर बाधित होता है, तो ओवर कम किए जा सकते हैं ताकि नतीजा उसी दिन निकल सके. कम से कम 25 ओवर का खेल जरूरी है, अगर यह भी संभव नहीं हो पाता तो मैच रिजर्व डे में जाएगा.
- मैच खत्म करने के लिए 120 मिनट (2 घंटे) का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. रिजर्व डे में भी 120 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा.
- अगर मैच टाई (समान स्कोर) होता है, तो सुपर ओवर खेला जाएगा. सुपर ओवर तब तक खेला जाएगा, जब तक नतीजा नहीं आ जाता.
- अगर किसी कारण से मैच पूरा नहीं हो पाता और रिजर्व डे भी खराब मौसम की भेंट चढ़ जाता है, तो भारत और न्यूजीलैंड को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.
- यदि सुपर ओवर के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकलता, तो भी दोनों टीमों को ट्रॉफी साझा करनी होगी.
2002 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रहा था बेनतीजा
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब फाइनल मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल सका. यह घटना 2002 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए फाइनल मैच में हुई, जब बारिश के चलते मुकाबला पूरा नहीं हो पाया. हालांकि, उस समय रिजर्व डे की व्यवस्था थी, लेकिन अगले दिन भी बारिश जारी रही, जिससे मैच दोबारा पूरा करना संभव नहीं हो सका.
इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर खेले, लेकिन बारिश के कारण भारत की पारी दोनों दिनों में 10 ओवर से ज्यादा नहीं चल पाई. आखिरकार, ICC ने भारत और श्रीलंका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया.
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के बीच BCCI का बड़ा फैसला, ACC में बड़ी भूमिका निभाएंगे राजीव शुक्ला
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा की छुट्टी तय! ये 4 खिलाड़ी रेस में शामिल