---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs AUS: स्टंप में लगी गेंद, फिर भी Out नहीं हुए स्टीव स्मिथ, देखें VIDEO

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में कंंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ को किस्मत का साथ मिला है. स्मिथ आउट होने से बाल-बाल बच गए. गेंद उनकी स्टंप पर जाकर लगी, पर वो आउट नहीं हुए.

India vs Australia
India vs Australia

IND vs AUS Champions Trophy 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल दुबई में जबरदस्त रोमांच के साथ जारी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. दोनों ओपनर जल्दी आउट हो गए और ट्रेविस हेड भी 39 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं.

हालांकि, कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं और किस्मत भी उनका साथ देती नजर आ रही है. दरअसल, मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर दर्शक के साथ-साथ प्लेयर्स भी हैरान रह गए. स्मिथ आउट होने से बाल-बाल बच गए. गेंद उनकी स्टंप पर जाकर लगी, पर वो आउट नहीं हुए.

---Advertisement---

गेंद स्टंप पर लगी, फिर भी आउट नहीं हुए स्टीव स्मिथ

14वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने भारतीय खेमे को चौंका दिया. अक्षर पटेल की गेंद पर स्मिथ ने डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधा स्टंप्स पर जा लगी. सबको लगा कि स्मिथ आउट हो गए, लेकिन हैरानी की बात ये थी कि बेल्स अपनी जगह से हिली तक नहीं.

इस किस्मत के सहारे स्मिथ 23 रन के स्कोर पर बच गए, और अब आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय गेंदबाज उन्हें जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन स्मिथ काफी संभल कर खेल रहे हैं.

---Advertisement---

ICC नॉकआउट में स्मिथ का रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ का आईसीसी इवेंट्स के नॉकआउट मुकाबलों में रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है. इस मैच से पहले वह 6 बार आईसीसी के वनडे नॉकआउट मैच खेल चुके हैं, जहां उन्होंने 69 की शानदार औसत से 345 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. भारत के खिलाफ स्मिथ का वनडे रिकॉर्ड भी लाजवाब है.

2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ जबरदस्त सेंचुरी ठोकी थी. वनडे में उनका भारत के खिलाफ औसत 50 से ज्यादा का है और सबसे ज्यादा 5 शतक भी उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ ही लगाए हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

ऑस्ट्रेलिया: कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर सांघा.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कप्तान रोहित ने बदली चाल, वरुण ने कर दिया कमाल, ऐसे आउट हुए ट्रेविस हेड, देखें VIDEO

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

View All Shorts