IND vs AUS CT 2025 Semi Finals Travis Head Wicket: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया को जिस चीज का डर था, वही होता दिखाई दे रहा था. भारत को बार-बार जख्म देने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड क्रीज पर जम गए थे और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूरी रणनीती से हेड को अपने जाल में फंसा लिया.
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए खतरनाक दिख रहे ट्रेविस हेड के तूफान को शांत किया. उन्होंने हेड को 39 रन के निजी स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच कराया. इस विकेट के साथ ही भारत ने अपने सबसे बड़े खतरे को टाल दिया.
वरुण ने हेड का किया शिकार
भारत के खिलाफ ट्रैविस हेड शानदार लय में नजर आ रहे थे. उन्होंने महज 33 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 39 रन जड़ दिए थे. ऐसा लग रहा था कि वो एक बड़ी पारी खेलने में सफल हो जाएंगे, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दिया. वरुण की शानदार गेंद पर हेड चकमा खा गए और शुभमन गिल ने उनका आसान कैच लपक लिया.
VARUN CHAKRAVARTHY IS A NATIONAL HERO…!!! 🇮🇳🔥 pic.twitter.com/BRe552Gfdn
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 4, 2025
रोहित ने ऐसे किया हेड की पारी को खत्म
9वें ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रैविस हेड ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर भेजा. लेकिन वहां मौजूद शुभमन गिल ने तेजी से आगे दौड़ लगाई और शानदार कैच लपकते हुए हेड की पारी का अंत कर दिया. गिल के कैच पकड़ते ही भारतीय टीम में खुशी की लहर दौड़ गई और कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी जश्न मनाने लगे.
💥 𝗕𝗥𝗘𝗔𝗞𝗧𝗛𝗥𝗢𝗨𝗚𝗛! 💥
— Indian Cricket Team (@incricketteam) March 4, 2025
🎯 Varun Chakravarthy strikes! He removes Travis Head for 39(33) – a crucial wicket for #TeamIndia! 🔥💪
🌀 The 𝗺𝘆𝘀𝘁𝗲𝗿𝘆 𝘀𝗽𝗶𝗻𝗻𝗲𝗿 delivers! 🎭👏#VarunChakravarthy | #INDvsAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/E9kC13RA6G
पहली बार किसी स्पिनर ने किया आउट
हेड का वनडे में शुरुआती 10 ओवरों में स्पिनर्स के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है, लेकिन इस बार वरुण चक्रवर्ती ने उनकी लय तोड़ दी. वनडे में 1 से 10 ओवर के बीच हेड ने अब तक 117 गेंदों पर 115.38 की स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए थे और पहली बार किसी स्पिनर के खिलाफ आउट हुए.
पहले ही ओवर में मिला था जीवनदान
इससे पहले ट्रेविस हेड को मैच की पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला था. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजने का मौका मिला, लेकिन वो इसमें चूक गए. बल्ले का किनारा लेकर गेंद सीधा शमी की तरफ आई लेकिन शमी गेंद तक नहीं पकड़ पाए और गेंद उकी उंगलियों को छूकर निकल गई. हालांकि, शमी की यह गलती भारत को ज्यादा भारी नहीं पड़ी और नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर हेड को पवेलियन भेज दिया.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलिया: कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर सांघा.
ये भी पढ़ें- PAK vs NZ Tour: टीम इंडिया की राह पर चली पाकिस्तान टीम, PCB ने लिया ये बड़ा फैसला