‘मुझे लगता है कि’, ODI से संन्यास लेने के बाद क्या करने वाले हैं स्टीव स्मिथ? खुद किया खुलासा
Steve Smith: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. अब वो सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं. संन्यास के बाद उन्होंने खुद अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा किया है.
Steven Smith: स्टीव स्मिथ इस वक्त चर्चा में हैं. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जगह बनाने से चूक गई. लिहाजा उन्होंने वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है. स्टीव स्मिथ इस दौरे के महान बल्लेबाजों में शुमार हैं. फैंस मान रहे हैं कि 35 साल के इस खिलाड़ी के पास वनडे में खेलने के लिए 3-4 साल का वक्त था, लेकिन उन्होंने समय से पहले ही संन्यास ले लिया. वनडे से संन्यास लेने के बाद स्टीव स्मिथ का फ्यूचर प्लान क्या है, इसका खुलासा भी उन्होंने कर दिया है.
स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास का ऐलान करने के बाद अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा किया है. स्टीव स्मिथ ने कहा ‘यह एक शानदार सफर रहा है और मैंने इसके हर मिनट का आनंद लिया है. बहुत सारे अद्भुत पल और शानदार यादें रही हैं. दो विश्व कप जीतना एक शानदार उपलब्धि थी, साथ ही कई शानदार साथियों ने इस यात्रा को साझा किया. अब लोगों के लिए 2027 के एकदिवसीय विश्व कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि यह सही समय है.
Steve Smith on his Retirement letter:
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 5, 2025
"Test cricket remains a priority – I am really looking forward to the WTC final, West Indies in the winter and then England at home – I feel I still have a lot to contribute on that stage". pic.twitter.com/AMa2i0U2XG
क्या है स्टीव स्मिथ का फ्यूचर प्लान?
स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास लेने के बाद अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा किया. उन्होंने कहा ‘टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता है और मैं वास्तव में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का इंतजार कर रहा हूं. मुझे लगता है कि मुझे अभी भी उस मंच पर योगदान देने के लिए बहुत कुछ करना है. स्मिथ ने इस बयान से साफ कर दिया है कि वो सिर्फ टेस्ट पर फोकस करना चाहते हैं.
Which was Steve Smith's greatest ODI knock, according to you? pic.twitter.com/lD3mbPkSl6
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 5, 2025
कैसा रहा स्टीव स्मिथ का वनडे करियर?
स्टीव स्मिथ ने 169 वनडे खेले, जिसमें 6573 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 43.06 का और स्ट्राइक रेट 87.13 का रहा. वनडे में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 164 रन की है. स्मिथ ने 12 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं. स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फॉर्म में नहीं थे, उन्होंने तीन पारियों में 48.50 की औसत से 97 रन बनाए थे. 73 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही. अब ये खिलाड़ी वनडे में नजर नहीं आएगा.
ये भी पढ़ें: Steve Smith Net Worth: रोहित-रैना से ज्यादा अमीर हैं स्टीव स्मिथ, नेटवर्थ होश उड़ा देगी