Champions Trophy 2025: ‘280 प्लस रन रहता तो..’, सेमीफाइनल में हार के बाद क्या बोले स्टीव स्मिथ?
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. हार के बाद कप्तान स्मिथ ने चौंकाने वाला बयान दिया.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंद दिया. इसी के साथ फाइल में अपनी जगह पक्की कर ली. मैच के बाद कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने हार का दोष किसी भी खिलाड़ियों को नहीं दिया. उन्होंने अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों की खुब तारीफ की.
स्मिथ का मानना था कि उनकी टीम इस टूर्नामेंट में काफी अनुभवहीन थी, इसके बाद भी उन्होंने टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी. हालांकि, स्मिथ ने ये स्वीकार किया कि अगर स्कोरबोर्ड पर 280 प्लस स्कोर रहता तो मैच का रिजल्ट कुछ और रहता.
India edge out Australia in a nervy chase to punch their ticket to the #ChampionsTrophy Final 🎫#INDvAUS 📝: https://t.co/hFrI2t8AC9 pic.twitter.com/ftpmHXJ2m4
— ICC (@ICC) March 4, 2025
स्टीव स्मिथ ने क्या कहा?
स्मिथ ने अपने खिलाड़ियों को लेकर कहा, ‘गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. स्पिनरों ने उन्हें दबाव में रखा और मैच को गहराई तक ले गए.’ पिच को लेकर उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में विकेट थोड़ा मुश्किल था, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया. पूरे मैच में पिच का मिजाज लगभग एक जैसा रहा. स्पिनरों की कुछ गेंदें रूक कर आ रही थी और कुछ स्किड कर रही थीं. पिच थोड़ी दोहरी गति वाली थी. बल्लेबाज़ी के लिए यह सबसे आसान परिस्थितियां नहीं थीं. हम बोर्ड पर कुछ और रन जोड़ सकते थे. अगर हमारे पास 280 से ज़्यादा रन होते, तो नतीजा कुछ और हो सकता था.
खिलाड़ियों की तारीफ की
स्मिथ ने आगे कहा, ‘हम मैच के हर चरण में एक अतिरिक्त विकेट गंवा रहे थे.’ चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से हम एकजुट हुए हैं, वह काबिले तारीफ है. हमारी गेंदबाजी काफी अनुभवहीन थी, लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में वे काफी मजबूती से उभरे. वे आगे और बेहतर होते रहेंगे.’
मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 49.3 ओवर में 264 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद टीम इंडिया ने टारगेट का पीछा करते हुए 11 गेंद शेष रहते हुए मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. भारत की ओर से विराट कोहली ने 84 रनों की पारी खेली. आखिरी में केएल राहुल ने छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें:- Kohli-Rahul नहीं, इस खिलाड़ी ने जीताया सेमीफाइनल! घमंडी ऑस्ट्रेलिया को चटाई धुल