IND vs BAN Weather Pitch Report: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है. आज यानी 20 फरवरी को भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, यूएई में खेला जाएगा.
दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. मैच से पहले आइए जानते हैं कैसा रहेगा दुबई का मौसम और पिच का हाल.
दुबई की पिच का हाल
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, लेकिन इसमें स्पिनर्स का भी महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मैच के दौरान पिच थोड़ी मदद स्पिनर्स को दे सकती है. भारत के पास 5 स्पिनर्स हैं और इसे ध्यान में रखते हुए टीम अपनी प्लेइंग इलेवन चुनेगी. दुबई की पिच पर ओस अहम निभा सकती है. ऐसे में मैच के लिए टॉस जीतना महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.
𝙍𝙀𝘼𝘿𝙔 💪
Just one day away from #TeamIndia's opening fixture of #ChampionsTrophy 2025 ⏳ pic.twitter.com/Ri3Z93T28y---Advertisement---— BCCI (@BCCI) February 19, 2025
मौसम का मिजाज
मौसम की बात करें तो दुबई में मैच के दिन बारिश की संभावना कम है, लेकिन दिन के दौरान रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. दोपहर में बारिश होने की संभावना 50% है. तापमान दिन में लगभग 27 डिग्री सेल्सियस तक और शाम में 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि, फैंस को मैच का पूरा एक्शन देखने को मिलेगा.
दुबई स्टेडियम का रिकॉर्ड
दुबई के इस स्टेडियम में अब तक 58 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 22 मैच जीती है, जबकि चेज करने वाली टीम 34 मुकाबले जीतने में सफल रही है. यहां पहली पारी में औसत स्कोर 218 रहा है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, जब उन्होंने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 2018 में 287/5 रन बनाए थे. वहीं सबसे छोटा स्कोर नामीबिया ने नाम है, जिसने यूएई के खिलाफ 91 रन बनाए थे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला पाकिस्तान के लिए बना वर्चुअल नॉकआउट, जीत से ही बनेगा पाक का काम