---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025, IND vs BAN: रोहित की वजह से हैट्रिक रह गई अधूरी, कप्तान की गलती पर दिल खोलकर बोले अक्षर पटेल

Champions Trophy 2025, IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल के पास इतिहास रचने का मौका था. अक्षर पटेल चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन सकते थे.

Champions Trophy 2025 IND vs BAN Hat-trick remained incomplete because of Rohit axar Patel spoke
Champions Trophy 2025 IND vs BAN Hat-trick remained incomplete because of Rohit axar Patel spoke

Champions Trophy 2025, IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल के पास इतिहास रचने का मौका था. अक्षर पटेल चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन सकते थे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने जाकेर अली का बेहद आसान कैच छोड़ दिया. इस ड्रॉप कैच के कारण अक्षर का सपना अधूरा ही रह गया. 

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ जेरोम टेलर ने ही हैट्रिक ली है. अक्षर पटेल दूसरे गेंदबाज बन सकते थे. इस ड्रॉप कैच के बारे में जब अक्षर पटेल से सवाल किया गया तो उन्होंने दिल जीतने वाली बात कही. इसके साथ ही इस मुद्दे पर वो खुलकर बोले. 

---Advertisement---

रोहित शर्मा के कैच ड्रॉप करने पर बोले अक्षर पटेल  

बांग्लादेश की पारी का 9वां ओवर अक्षर पटेल करने आए. जिसकी दूसरी गेंद पर पटेल ने सेट बल्लेबाज तंजिद हसन को पवेलियन भेज दिया. जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम अगली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए. हैट्रिक बॉल पर जाकेर अली ने स्लिप में रोहित शर्मा को आसान कैच थमा दिया, जिसे रोहित ने छोड़ दिया. इस घटना पर मिड मैच शो में बात करते हुए अक्षर पटेल ने कहा, “ मैंने जश्न मनाना शुरू कर दिया था, लेकिन फिर मैंने रोहित को देखा कि उन्होंने कैच छोड़ दिया है. मैंने कुछ रिएक्ट नहीं किया और वापस आ गया. ये गेम का हिस्सा है.काफी कुछ हुआ.”  

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: विराट कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचे

केएल राहुल को दिया पहले विकेट का क्रेडिट 

अक्षर पटेल ने पिच पर बात करते हुए कहा, “ मुझे नहीं पता था कि तंजिद हसन आउट हैं, लेकिन केएल ने अपील की और वह आउट थे. इसके बाद मुझे दूसरा विकेट मिल गया. जब तीसरा विकेट पर एज लगा तो मुझे लगता कि विकेट मिल गया. वो काफी रोमांचक ओवर था. विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान हो गया और मुझे लगता है कि यह आसान स्कोर है. गेंद पुरानी होने पर पिच स्लो हो जा रही है. पहले से थोड़ा आसान हो गया है बल्लेबाजी करना. दूसरी पारी में भी पिच स्लो ही रहने वाली है. मेरा रोल है कि जब भी मौका मिले तो मैं टीम के लिए अच्छा करूं. टीम को मुझ पर भरोसा है, यह देखकर अच्छा लगता है.”

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: अपने फैसले से पूरी टीम को ले डूबे कप्तान रिजवान, आईसीसी ने सुनाई बड़ी सजा

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025 Captain
क्रिकेट

IPL 2025 Captain: 10 में आधी टीमों के बदल गए कप्तान, इन 5 ने पुराने चेहरों पर जताया भरोसा

IPL 2025 Captain: आईपीएल 2025 का मंच तैयार है. सभी टीमों के कप्तान तय हो चुके हैं. पिछले सीजन केकेआर ने खिताब जीता था. इस बार इस टीम ने भी कप्तान बदला है.

View All Shorts