IND vs BAN Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने 229 रनों के टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 46.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इस मैच में भारत के लिए शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा और मोहम्मद शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी से 5 विकेट-हॉल हासिल किया. लेकिन सबसे खास बात यह रही कि इस मैच में दो भारतीय खिलाड़ियों ने ‘डबल सेंचुरी’ पूरी की और बड़ी उपलब्धि अपने-अपने नाम की.
इन दो खिलाड़ियों ने लगाई डबल सेंचुरी!
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपना-अपना खास दोहरा शतक पूरा किया. दरअसल, इस मैच में शमी ने वनडे में 200 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया तो वहीं जडेजा ने अपना 200वां वनडे मैच खेला. इसी के साथ दोनों खिलाड़ियों ने अपने नाम एक नया कीर्तिमान दर्ज किया.
शमी ने तोड़ा मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 ओवर में 53 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. इसी के साथ शमी अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं (गेंदों के हिसाब से). उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की.
He is BACK and HOW 🤩
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
𝗙𝗜𝗙𝗘𝗥 for Mohd. Shami against Bangladesh!
Follow the Match ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#TeamIndia | #BANvIND | #ChampionsTrophy | @MdShami11 pic.twitter.com/sX0dT9cCbp
वनडे में सबसे तेज 200 विकेट (गेंदों के हिसाब से)
- मोहम्मद शमी – 5126 गेंदें
- मिचेल स्टार्क – 5240 गेंदें
- सकलैन मुश्ताक – 5451 गेंदें
- ब्रेट ली – 5640 गेंदें
- ट्रेंट बोल्ट – 5783 गेंदें
वनडे में सबसे तेज 200 विकेट (मैचों के हिसाब से)
- मिचेल स्टार्क – 102 मैच
- मोहम्मद शमी – 104 मैच
- सकलैन मुश्ताक – 104 मैच
- ट्रेंट बोल्ट – 107 मैच
- ब्रेट ली – 112 मैच
जडेजा ने खेला 200वां वनडे
दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस मैच में अपना 200वां वनडे मैच खेला, जिससे वह 200+ वनडे खेलने वाले भारत के सिर्फ तीसरे स्पिनर बन गए. इसके साथ ही जडेजा भारत के लिए 200 वनडे खेलने वाले 15वें खिलाड़ी भी बन गए. सचिन तेंदुलकर 463 वनडे के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उनके बाद धोनी (347) और राहुल द्रविड़ (340) का नंबर आता है.
Ravindra Jadeja 𝗯𝗲𝗰𝗼𝗺𝗲𝘀 𝟭𝟱𝘁𝗵 𝗽𝗹𝗮𝘆𝗲𝗿 𝘁𝗼 𝗽𝗹𝗮𝘆 𝟮𝟬𝟬 𝗺𝗮𝘁𝗰𝗵𝗲𝘀 𝗳𝗼𝗿 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝗶𝗻 𝗺𝗲𝗻'𝘀 𝗢𝗗𝗜#INDvBAN #INDvsBAN #ChampionsTrophy #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/2mQ6S5ZIGg
— sudharshan sridharan (@sudharshansrid1) February 20, 2025
200+ वनडे खेलने वाले भारतीय स्पिनर्स
- अनिल कुंबले – 269 मैच
- हरभजन सिंह – 234 मैच
- रवींद्र जडेजा – 200* मैच
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: वनडे क्रिकेट का नया ‘सरताज’, धवन-कोहली का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि