Champions Trophy 2025, IND vs BAN: टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल रही है. जहां पर नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले गेंदबाजी करने के लिए बुलाया. इस फैसले का फायदा उठाकर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को मुश्किल में फंसा दिया.
बांग्लादेश की टीम का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ. टीम इंडिया ने मात्र 35 रनों पर ही बांग्लादेश की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. इस दौरान गेंदबाज अक्षर पटेल के पास हैट्रिक लेने का मौका था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने लड्डू कैच छोड़ दिया.
Rohit Sharma dropped an easy catch, this unfit player cannot take an easy catch.
— JACK.🥏 (@VKx76) February 20, 2025
AXAR PATEL MISSED HATRICK!!pic.twitter.com/mpL0reBSPO
रोहित शर्मा छोड़ दिया आसान कैच
नजमुल हुसैन शंटो की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार और खुद कप्तान शंटो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. जिसके बाद मेंहदी हसन मिराज भी सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद 35 के स्कोर पर तंजिद हसन 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद अगली ही गेंद पर अक्षर पटेल ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहमान को भी पवेलियन भेज दिया. अगली गेंद पर जाकेर अली ने भी स्लिप पर कैच थमा दिया था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उस आसान कैच को ड्रॉप कर दिया. जिसके कारण ही अक्षर पटेल हैट्रिक लेने से चूक गए.
ये भी पढ़े: Champions Trophy 2025 के दौरान हुआ बड़ा ऐलान, गिल-पांड्या नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान!
टीम इंडिया फील्डिंग में हुई फेल
गेंदबाजी में जहां टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है तो वहीं फील्डिंग में टीम इंडिया ने बेहद निराश किया है. रोहित शर्मा के कैच ड्रॉप करने के बाद हार्दिक पांड्या ने भी कुलदीप यादव की गेंद पर तौहीद हृदोय का कैच ड्रॉप कर दिया. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने रवींद्र जडेजा की बॉल पर जाकेर अली का स्टंपिंग मिस कर दिया. भारतीय टीम को अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब को अपने नाम करना है, तो उन्हें अपने फील्डिंग के स्तर को और बेहतर करना होगा.
ये भी पढ़े: ‘मुल्क के लिए नहीं खेल रहा था’ करारी हार के बाद बाबर आजम पर भड़का पूर्व कप्तान