Champions trophy 2025, IND vs NZ Playing 11: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी हैं. इसके बाद भी सेमीफाइनल के लिहाज से यह मैच अहम है, क्योंकि जो भी टीम जीतेगी वो ग्रुप ए में टॉप पर फिनिश करेगी और फिर उसका मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा, जबकि हारने वाली टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. रोहित शर्मा इस मैच में 2 बड़े बदलाव के साथ उतर सकते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की मानें तो मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को रेस्ट दिया जा सकता है.
मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप को मिलेगा मौका?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पंजाब के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका नहीं मिला है, क्योंकि पिछले 2 मैचों में अनुभवी मोहम्मद शमी के अलावा हर्षित राणा को प्राथमिकता दी गई थी. अब कीवी टीम के खिलाफ शमी को आराम देकर अर्शदीप को मौका देने का प्लान है. अर्शदीप बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो कीवी टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं.
🚨 ARSHDEEP & VARUN WILL PLAY vs NEW ZEALAND 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 2, 2025
– Mohammed Shami & Kuldeep Yadav likely rested in today's match, Arshdeep Singh & Varun Chakravarthy likely replaced them. (Express Sports). pic.twitter.com/WyVN4IqB0Q
कुलदीप की जगह किसे मिलेगा मौका?
पाकिस्तान के खिलाफ 9 ओवर में 3 विकेट लेकर बढ़िया गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है. इस मिस्ट्री स्पिनर इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार फॉर्म में था, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि वरुण को मौका मिलता है तो वो दुबई में अपना हुनर दिखा पाते हैं या नहीं.
IND vs NZ के बीच Head To Head रिकॉर्ड
इतिहास के पन्ने पलटें तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 118 वनडे खेले गए हैं. जिनमें से भारत ने 60 जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते. 7 मैचों में परिणाम नहीं निकला, एक मैच टाई रहा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड– विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रुरके.
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बारिश बनेगी विलेन?
IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने फिर भरी हुंकार, न्यूजीलैंड को याद दिलाया 2023 वर्ल्ड कप का ‘दर्द’