IND vs NZ: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होंगे बड़े बदलाव? जानें किसे मिलेगा मौका और किसका कटेगा पत्ता
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज (2 मार्च) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

IND vs NZ Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारतीय टीम आज (2 मार्च) न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
भारत ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर नॉकआउट में एंट्री की है और टीम एक दिन बाद 4 मार्च को ही सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है. इसलिए टीम मैनेजमेंट कुछ खिलाड़ियों को आराम देकर बेंच स्ट्रेंथ आजमा सकता है. तो आइए जानते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI)?
रोहित शर्मा को मिलेगा ब्रेक?
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान रोहित को हैमस्ट्रिंग में हल्की चोट लगी थी. हालांकि, भारतीय कैंप ने साफ कर दिया है कि रोहित फिट हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा. अगर रोहित बाहर होते हैं, तो केएल राहुल टॉप ऑर्डर में वापसी करेंगे और शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करेंगे. ऐसे में शुभमन गिल वनडे में पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.
इसके अलावा, ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अब तक टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन रोहित की गैरमौजूदगी में उन्हें प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है.
शमी की जगह अर्शदीप को मिलेगा मौका!
कप्तान रोहित शर्मा के आलाव मोहम्मद शमी को भी इस मैच से आराम दिया जा सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्हें हल्की चोट लगी थी. हालांकि, शमी भी फिट हैं, लेकिन सेमीफाइनल में उनकी अहम भूमिका देखते हुए टीम उन्हें इस मैच में रेस्ट दे सकती है. उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. अर्शदीप के साथ हर्षित राणा भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.
स्पिन डिपार्टमेंट में हो सकता है बदलाव
भारत की स्पिन तिकड़ी अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही है. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का खेलना लगभग तय है, लेकिन रवींद्र जडेजा को आराम देने की चर्चा हो रही है. उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है, जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों में योगदान दे सकते हैं. टीम के पास मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को खिलाने का भी ऑप्शन है, लेकिन इससे बल्लेबाजी लाइनअप थोड़ा कमजोर हो सकता है.
IND vs NZ: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा/वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
बेंच पर : रोहित शर्मा, शमी, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती.