चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही है. भारतीय टीम इस समय फील्डिंग कर रही है. आईसीसी के इस महामुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस का भारी क्रेज है. इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने खिताबी भिड़ंत को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में जाने से पहले उनसे कहा था कि वह ट्रॉफी लेकर आएगा.
Rohit Sharma's Childhood coach Dinesh Lad said – "Before going to the Champions Trophy Rohit told me that he will come back with the Trophy". (ANI). pic.twitter.com/E5V2zcxrka
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 9, 2025
‘ट्रॉफी लेकर वापस आएगा’
रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी में जाने से पहले रोहित ने मुझसे कहा था कि वह ट्रॉफी लेकर वापस आएगा.’ रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी में जाने से पहले रोहित ने उनसे यह वादा किया था कि वह ट्रॉफी लेकर ही लौटेगा. यह बयान रोहित की आत्मविश्वास और मजबूत इच्छाशक्ति को दर्शाता है. बचपन से ही क्रिकेट के प्रति उसकी मेहनत और समर्पण को समझते हुए दिनेश लाड ने हमेशा उन्हें प्रेरित किया.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड- विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ.
ये भी पढ़ें:- CT 2025 Final, IND vs NZ: जिस बात का डर था वही हुआ, फाइनल में नहीं खेल रहा सबसे बड़ा मैच विनर