Champions Trophy 2025, IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. आईसीसी के इस इवेंट के फाइनल के लिए दो वेन्यू तय किए गए थे, जिसमें एक लाहौर का स्टेडियम था और दूसरा दुबई का. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी और भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है. टीम इंडिया अगर इस टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंचती तो खिताबी मुकाबला पाकिस्तान में खेला जाता, लेकिन भारत के फाइनल में पहुंचने के कारण फाइनल दुबई में खेला जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला दुबई में होगा. ऐसे में कई क्रिकेट फैंस को मैच टाइमिंग को लेकर सस्पेंस है कि क्या दुबई में होने वाले फाइनल मैच के लिए टाइमिंग में कोई बदलाव तो नहीं हुआ है?
Team India leaves the ICC Academy after a long practice session ahead of the tournament final against New Zealand.@VTrips_7781 #INDvsNZ #iccchampionstrophy2025 pic.twitter.com/180TyGDO8U
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) March 7, 2025
कितने बजे से शुरू होगा मैच?
भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. इससे आधा घंटा पहले, यानी 2 बजे, टॉस होगा. अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच इसी समय पर खेले गए हैं.
CT 2025 में टीम इंडिया अब तक अजेय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अब तक अजेय रही है. लीग स्टेज में टीम इंडिया ने अपने सभी तीनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की है. वहीं, सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम इस सीजन में अब तक तीन मैच जीत चुकी है. उसे भारत के खिलाफ लीग चरण में हार का सामना करना पड़ा था.
ODI में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड आंकड़े
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 119 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से 61 मैचों में भारतीय टीम ने बाजी मारी है. वहीं 50 मैचों में कीवी टीम ने जीत दर्ज की है. जबकि, 7 मुकाबले बेनतीजा रहे है और एक मैच टाई रहा था.
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
ये भी पढ़ें:- CT 2025 Final: फाइनल मुकाबले से पहले दुबई पुलिस ने जारी की सख्त चेतावनी, तोड़ा नियम तो लगेगा लाखों का जुर्माना