Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में टीम इंडिया ने अपने दमदार प्रदर्शन से खिताब पर कब्जा कर लिया है. भारत ने 12 साल के लंबे इंतजार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. इससे पहले साल 2013 में टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी ने ट्रॉफी जीती थी. रोहित शर्मा ने फाइनल मुकाबले में कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया और बाकी खिलाड़ियों ने बची हुई कसर पूरी की. इस जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से पहले की तरह गंगनम स्टाइल में डांस करते हुए जश्न मनाया. साल 2013 में खिताब जीतने के बाद भी टीम इंडिया के खिलाड़ी गंगनम स्टाइल डांस करते हुए नजर आए थे.
JADEJA RECREATED THIS WITH ARSHDEEP AND HARSHIT. 🥺🇮🇳 pic.twitter.com/kqsbtuHhqp
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2025
रोहित शर्मा की कप्तानी पारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में रोहित शर्मा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई है. इस मैच में उन्होंने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाते हुए टार्गेट चेज को आसान बनाया. इस मैच में रोहित ने 83 गेंदों का सामना करते हुए 76 रनों की पारी खेली. इस पूरे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा था लेकिन फाइनल मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की. रोहित को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.
Virat Kohli and Rohit Sharma playing Dandiya with the stumps. 🤣❤️ pic.twitter.com/I1utuReQp2
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2025
जश्न में डूबी टीम इंडिया
रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए ये एक साल के अंदर ये दूसरा आईसीसी खिताब है. इस जीत के बाद सभी खिलाड़ी जबरदस्त तरीके से जश्न मनाया. विराट और रोहित भी स्टंप के साथ तलवारबाजी करते हुए दिखाई दिए. टीम के कई खिलाड़ी तिरंगे के साथ मैदान में जश्न मनाते हुए नजर आए.
Updated By