Champions Trophy 2025, IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब आखिरी पड़ाव पर है. 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस बड़े मैच पर पूरी दुनिया की नजर है. पिछले चार मैच जीतकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया के लिए स्पिनर्स ने बढ़िया प्रदर्शन किया है. वरुण चक्रवर्ती, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की स्पिन चौकड़ी ने विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया.
अब फैंस फाइनल में भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि रोहित शर्मा के यह 4 मजबूत हथियार कीवियों को भी चारों खाने चित करेंगे. आइए जानते हैं इन चारों स्पिनर्स ने सीजन कैसा प्रदर्शन किया है.
#RohitSharma𓃵 🤝 #MSDhoni 🐐🏆
— Indian Cricket Team (@incricketteam) March 5, 2025
Most ICC finals by Indian Captains 🇮🇳🫡#ChampionsTrophy2025 | #INDvsNZ pic.twitter.com/7oeQewOwfx
- वरुण चक्रवर्ती
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी विरोधी बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच में उन्होंने 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे. उनकी वैरिएशन और मिस्ट्री डिलीवरी बल्लेबाजों को परेशान कर रही हैं. फाइनल में भी वरुण अपनी फिरकी से कीवी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.
- कुलदीप यादव
कुलदीप यादव अपनी गुगली और वैरिएशन से बल्लेबाजों को चकमा देते हैं. ग्रुप स्टेज के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 9 ओवरों में 40 रन देकर 3 विकेट निकाले थे. उनके नाम वनडे क्रिकेट में अब तक 179 विकेट दर्ज हैं. अब माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में वह बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
- अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने टीम इंडिया के लिए मिडिल ओवर्स में किफायती गेंदबाजी की है. वह बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं देते और सीधे स्टंप्स पर अटैक करते हैं. उन्होंने वनडे करियर में अब तक 72 विकेट लिए हैं. दुबई की पिच पर उनके शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. अक्षर से रोहित यही चाहेंगे कि वो बल्लेबाजी के साथ गेंद से भी कमाल करें.
My father told me about sachin tendulkar
— X𝐂𝐨𝐧𝐨𝐢𝐬𝐬𝐞𝐮𝐫𝟏𝟒 🏏🎼📽️ (@Scofield_1401) March 4, 2025
I will tell my kids about axar patel👑
pic.twitter.com/MevP2ZoFMa
- रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी की खासियत है कि वह पिच को जल्दी समझ लेते हैं. जडेजा तेजी से ओवर डालते हैं और बल्लेबाजों को समय नहीं देते. भारत के लिए वनडे में उन्होंने अब तक 230 विकेट हासिल किए हैं. उनकी सटीक गेंदबाजी फाइनल में भारत के लिए अहम होगी. इस सीजन जडेजा ने 4 विकेट निकाले हैं.
ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah पर आई बुरी खबर, चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के बाद होंगे IPL से बाहर?
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पाकिस्तानी प्लेयर को मांगनी पड़ी मांफी