IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला ये मैच टूर्नामेंट के लीग चरण का आखिरी मुकाबला होगा. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.
आज के मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी. क्या भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच बारिश बाधा डालेगी? आइए जानते हैं मैच वाले दिन दुबई का मौसम कैसा रहेगा.
A crucial matchup set to shape the #ChampionsTrophy semi-finals 🏆
— ICC (@ICC) March 2, 2025
Who will finish top of Group A?
How to watch 🎥 https://t.co/S0poKnxpTX pic.twitter.com/BTobmBvGNc
दुबई में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम रिपोर्ट के अनुसार, भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दिन दुबई का मौसम सुहाना रहेगा. दुबई में मैच वाले दिन (रविवार) अच्छी धूप खिली रहेगी और बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की उम्मीद है. यानी फैंस बिना किसी रुकावट के मैच का पूरा आनंद ले सकते हैं.
दोनों टीमें अब तक अजेय
भारत इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश, पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी इन दोनों देशों को हराकर सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की की है. अब आज होने वाले मैच में किसी एक टीम को हार का सामना करना पड़ेगा
IND vs NZ: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव.
न्यूजीलैंडः विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मााइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमिसन और विलियम ओरुर्के.
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होंगे बड़े बदलाव? जानें किसे मिलेगा मौका और किसका कटेगा पत्ता